सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. इस वीडियो में हाथी ने जो किया है, वह काफी काबिलेतारीफ है. यह वीडियो दक्षिण भारत के केरल राज्य का है. इस वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि एक भीमकाय हाथी एक घर के पास से गुजर रहा है. उसी घर के दरवाजे के आगे एक स्कूटी गिरी पड़ी है. जब वह स्कूटी के समीप से गुजरता है तो घर वाले स्कूटी को नुकसान नहीं पहुंचाने का आग्रह करते हैं. हाथी घर वालों की फरियाद सुन लेता है और बिना स्कूटी को नुकसान पहुंचाए आगे बढ़ जाता है. वीडियो के अंत में यह भी देखा जा रहा है कि जब वह स्कूटी से आगे निकल जाता है तो स्कूटी पर किक मारकर यह बताता है कि लो तुम्हारी स्कूटी सेफ है.
बता दें की इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने अकांउट से शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- जब केरल के मुन्नार में एक घर के यार्ड से 4000kgs का जानवर गुजरा तो लॉकडाउन में फसे घर के लोगों ने सबसे बढ़िया काम यह किया कि उन्होंने शोर नहीं मचाया. इस जानवर में 5 किलो का दिमाग होता है. यह दिमाग स्कूटी को नुकसान न पहुंचाने के लिए काफी है. शायद इसके चलते ही इसे बहुत सुशील जानवर कहा जाता है.
वहीं, इस वीडियो अब तक लगभग 40 हजार लोग देख चुके हैं और 4 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. वहीं, 1 हजार से अधिक लोगों ने इसे रीट्वीट किया है.
When an animal of 4000kgs walks past the front yard of a house in Munnar, Kerala, the inmates did the best thing. Not to shout.
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 26, 2020
And it has a 5 kg brain. Intelligent enough to avoid stepping on the vehicle to damage it.
That’s why we call it a GENTLE GIANT pic.twitter.com/l1YRME04cj
इस देश की महिलाएं तलाक को मानती हैं 'कलंक'
इस शख्स के पियानो की धुन सुनते ही हाथी का आया ऐसा रिएक्शन, वायरल हुआ वीडियो
कभी नहीं देखा होगा ऐसा अद्भुत नजारा, वीडियो देख खुली रह जाएंगी आँखें