पूरी दुनिया में कोरोना की वजह से हड़कम्प मचा हुआ है. इससे बचने के लिए कई देशों में लॉकडाउन लगा हुआ है. वहीं, लॉकडाउन के बाद से देश में इंसानियत की मिसालें बहुत देखने को मिल रही हैं. लगातार वीडियो, फोटोज सामने आते ही जा रहे हैं. कहीं कोई पुलिसकर्मी किसी भूखे को खाना खिला रहा है, तो कहीं पुलिस परिंदों और बेजुबान जानवरों के लिए खाने का प्रबंध कर रही है. इस बीच एक वीडियो और सामने आया है. इसमें पुलिसकर्मी अपने हाथ से बंदर को केला खिला रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बंदर के हाथ नहीं हैं.
बता दें की इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी मास्क पहनकर अपनी कुर्सी पर बैठा है. वो फोन पर बात भी कर रहा है. साथ-साथ वो इस भूखे बेसहारा बंदर को केला भी खिला रहा है. ठीक वैसे जैसे एक पिता अपने बच्चे को खिलाता है. वो केले को छिलते हैं, फिर बंदर खाने लगता है. फिर थोड़ा छिलते हैं, फिर वो खाने लगता है.
वहीं इस वीडियो को 25 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे. लोगों को वीडियो बेहद पसंद आ रहा है.
Police Officer feeding an amputee Monkey. pic.twitter.com/7IKBGLlAy6
— Khushboo Soni (@Khushboo_) April 17, 2020
कोरोना संकट में जनता को लगा बड़ा झटका, खल रही है स्वास्थ्य मंत्री की कमी
आज से एमपी के इस जिलें में शुरू होगी Ola एंबुलेंस
20 अप्रैल से खुल जाएंगे सरकारी दफ्तर, प्रशासन ने जारी किए आदेश