सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो देखने को मिलते है जिसे देखकर दिन बन जाता है और पूरा दिन जोश से भरा गुजरता है. हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो कई अलग-अलग यूजर्स ने शेयर किया हुआ है. इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी और एक जिम ट्रेनर के बीच पुश-अप चैलेंज होता नजर आ रहा है.
हालांकि इस ट्वीट के अनुसार, ऐसा कहा जा रहा है कि ये चैलेंज मेक्सिको सिटी का है. यहा जिम ट्रेनर प्रोटेस्ट कर रहे थे. वो जिम खोलने की अनुमति मिल जाने के लिए प्रोटेस्ट कर रहे थे. आपको बता दें कि कोरोना के वजह से वहां जिम बंद हो गए हैं. ऐसे में लोगों के बिजनेस पर काफी असर पड़ रहा है.
जानकारी के लिए बता दें की इस चैलेंज में जीत हुई पुलिसकर्मी की और तो और बंदे ने एक पैर पर पुश-अप मारे. लोगों को जिम ट्रेनर की भी अदा काफी पसंद आया है, वो हार गया लेकिन फिर भी पुलिसकर्मी के लिए ही तालियां बजाता रहा. ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
A police man challenges a protester (a gym trainer) to a pushups match
— Sagar Singh Kalsi (@sagar_kalsi) July 4, 2020
In Mexico City a group of gym trainers were protesting to have gyms reopened.... a police man comes up with this challenge aaaaaanddddd..... pic.twitter.com/Coutz0wch7
दुनिया का वो खौफनाक जंगल, जहां से सैकड़ों लोग हुए है गायब
इस देश में पहला सोने से बना होटल, चाय के कप से लेकर हर जगह है सोना
कोरोना काल में आई पानी पूरी एटीएम, ऐसे खिलाएगी मशीन गोल गप्पे