लखनऊ : बारिश के कारण बनारस में गंगा अपने उफान पर है। लगातार हो रही बारिश के कारण पूरा मंदिन जलमग्न हो गया है। पानी का स्तर इतना उपर उठ गया है कि शवों के देह के मर्णिकर्णिका घाट की सीढ़ियों पर भी पानी चढ़ गया है। अब लोगों को शवदाह ऊपर की सीढ़ियों पर करना पड़ रहा है। इलाहाबाद में भी गंगा-जमुना का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है।
संगम के तट पर रहने वाले पंडितों के आशयाने भी डूब गए है। मिर्जापुर में ऐसे ही हालात है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से किनारे पर लगाए गए बाढ़ के संकेतक मीटर भी डूब गए है। मिर्जापुर में बीते 24 घंटे में 4 फीट से अदिक की बढ़त दर्ज की गई है। काशी में मोक्षदायिनी नदी उफान पर है। किनारे के मंदिर जलमग्न हैं और घाटों का आपसी संपर्क बाधित है।
लिहाजा किनारे के लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। देर रात गंगा-जमुना में पानी बढ़ने के बाद प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।