टेक्नोलॉजी के बढ़ते ज़माने में हर चीज़ में कोई ना कोई चीज़ बढ़ कर ही आती है बाजार में। तकनीक के चलते हमारी लाइफ जैसे आसान सी बनती जा रही है। बात करते हैं मोबाइल फ़ोन्स की। आये दिन नए नए मोबाइल फ़ोन्स मार्केट में लॉन्च हो रहे हैं। जिनमे एक से बढ़कर एक नै चीज़े जुड़ कर आ रही है। आज ऐसी ही एक बात करने वाले हैं हम मोबाइल की। जो की है वाटर प्रूफ। जी हाँ ,इसमें कोई नयी बात नही है। बल्कि नयी बात वो है वो हम आपको बताने जा रहे हैं।
वैसे तो आपने कई मोबाइल के बारे में सुना होगा कि वो वाटरप्रूफ है। हम जो बताने जा रहे हैं वो भी कुछ हद तक यही है बस बात इतनी ही हैं कि ये मोबाइल फ़ोन पानी में गिरने के बाद डूबेगा नही बल्कि तैरने लगेगा। जी हाँ, है ना नयी बात। ये मोबाइल बनाया है ,Comet Core कंपनी के मालिक जो कि बंगलौर में रहते हैं इनका नाम है प्रशांत राज उर्स। यही हैं वो जिन्होंने दुनिया का पहला ऐसा मोबाइल बनाया है जो पानी पर तैर सकता है। आप चाहकर भी इसे डूब नही पाएंगे। देखिये इस विडियो में।
एक मशहूर फोटोग्राफर ने दिखाए न्यूड डांसिंग के अनोखे अवतार
इस महिला ने हज़ारो बलून से बना दी ड्रेस, जो दिखने में है बहुत ही खूबसूरत है
प्रकृति की ये खूबसूरत तस्वीरें देंगी आपकी आँखों को भरपूर ठंडक