स्टोरेज सॉल्यूशंस देने वाली Western Digital ने कंप्यूटर गेमर्स और प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखते हुए भारत में सॉलिड स्टेट ड्राइव्स (SSD) की नई रेंज लॉन्च की है. इन हाई स्पीड ड्राइव्स को लैपटॉप और कंप्यूटर दोनों में लगाया जा सकता है. आइए जानते है अन्य खूबिया विस्तार से
गूगल मेसेजेस ऐप में ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए जुड़ेगे ये खास फीचर
गेम्स लवर्स के लिए WD ब्लैक SN750 खास प्रोडक्ट है, जो 250जीबी से लेकर 2टीबी तक के ऑप्शन में आती है. कंपनी ने इन्हें खुद की 3d NAND टेक्नोलॉजी पर बनाया है. यह हीटसिंक का फीचर मिलता है, जो SSD की स्पीड और टेम्परेचर को मेंटेन करता है.
ये डिजिटल वॉलेट फेसबुक करेगा लॉन्च, मिलेगी Google Pay और PayTm को चुनौती
इस शानदार डिवाइस के मामले में कंपनी का दावा है कि इस SSD के साथ विडियो एडिटर्स, गेमर्स और दूसरे यूजर्स अपनी फाइलें तेजी से ट्रांसफर कर सकते हैं. कंपनी का दावा कि ये इसका 1टीबी का मॉडल 3470एमबी प्रति सेकंड की स्पीड से डाटा रीड कर सकता है.इसके साथ ही कंपनी ने WD Blue SN500 को भी पेश किया हैं, जो जोकि अलग-अलग ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं. इन हाई स्पीड ड्राइव्स की कीमत 13 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये के बीच है. सभी वेरिएंट ऑनलाइन भी WD Black SN750 NVMe SSD के खरीदे जा सकते हैं.
ये होगा दुनिया का पहला अंडर डिस्प्ले कैमरा वाला स्मार्टफोन
Asus 6z के कुछ फीचर्स कर सकते है निराश, जानिए रिव्यू
भारत में Asus 6z हुआ लॉन्च, ये है फीचर