मुंबई: भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने आज शनिवार (10 जून) को कहा कि शिवसेना (UBT) प्रमुख और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ऐसी स्थिति में हैं कि यदि कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) उनकी पार्टी को महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए मात्र 2 सीट देती हैं, तो भी उन्हें सहमत होना पड़ेगा।
रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा अध्यक्ष बावनकुले ने मीडिया के साथ बात करते हुए कहा कि शिवसेना के साथ गठबंधन के दौरान भाजपा ने उद्धव को बड़े भाई की तरह माना था। बावनकुले ने दावा किया कि कांग्रेस ने पहले ही रामटेक लोकसभा क्षेत्र पर दावा ठोंक दिया है। जो पहले शिवसेना के पास था। वर्ष 2019 में CM पद को लेकर हुए विवाद के बाद उद्धव ने भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ दिया था। इसके बाद, उन्होंने कांग्रेस और NCP से हाथ मिलाते हुए महा विकास आघाडी (MVA) गठबंधन बनाया था और CM पद पर काबिज हुए थे। हालांकि, गत वर्ष एकनाथ शिंदे की अगुवाई में विधायकों द्वारा बगावत करने के बाद उद्धव की सरकार गिर गई थी।
बता दें कि, महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीट हैं। शिवसेना ने 2019 में इनमें से 18 सीट पर जीत हासिल की थी। बावनकुले ने कहा कि, 'शरद पवार या सोनिया गांधी यदि उद्धव की पार्टी को मात्र 2 सीट पर चुनाव लड़ने को कहते हैं, तो भी उन्हें सहमत होना पड़ेगा, क्योंकि उनके पास कोई और विकल्प नहीं बचेगा। यह भाजपा ही थी, जिसने उद्धव को बड़े भाई की तरह माना और उन्हें उनकी मर्जी के हिसाब से सीट प्रदान दी।'
दिल्ली-NCR में कब आएगा मानसून ? IMD ने दिया अपडेट
दुनिया ने देखा इंडियन नेवी का दम, 35 फाइटर जेट्स के साथ अरब सागर में गरजी नौसेना