मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की जौरा विधानसभा से भाजपा MLA सूबेदार सिंह रजौधा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में MLA सूबेदार सिंह अवैध शराब की शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए कह रहे हैं कि वह ही शराब के ठेकेदार हैं तो शराब को कैसे बंद करा देंगे।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के पश्चात् MLA सूबेदार सिंह ने अपनी सफाई में कहा है कि यह साजिश पूर्वक वीडियो बनाया गया है तथा इसमें छेड़छाड़ करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर सोमवार की रात से ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में जौरा MLA सूबेदार सिंह का है। वीडियो में जौरा MLA सूबेदार सिंह के पास बैठी हुई एक महिला की आवाज आ रही है। वह MLA से अवैध शराब की बिक्री की शिकायत कर रही है। जिस पर MLA ने कहा, ''हम शराब के ठेकेदार है तो इसे कैसे बंद करा दें।'' सोशल मीडिया पर यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया।
वही MLA सूबेदार सिंह ने कहा, ''हर बृहस्पतिवार को वह जनसुनवाई करते हैं, जिसमें उनकी विधानसभा के लोग अपनी शिकायतें लेकर आते हैं, मगर जो वीडियो वायरल हो रहा है वह किसी ने साजिश पूर्वक बनाया तथा वायरल कर दिया है। साथ ही MLA का कहना है कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है। MLA जौरा ने कहा कि उन्होंने उदाहरण के तौर पर कहा था कि यदि लाइसेंसी ठेका है तो उसे कैसे निरस्त किया जा सकता है। मैनें उन महिलाओं को सहायता का विश्वास दिया था। वहीं, भाजपा MLA के वायरल वीडियो पर दिमनी विधानसभा से कांग्रेस विधायक रविंद्र सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सरकार लाइसेंस जारी कर रही है अब यह जनप्रतिनिधि को सोचना है कि उसे क्या काम करना है। चाहे MLA हो या सांसद लाइसेंस कोई भी ले सकता है, मगर जनप्रतिनिधि को ऐसा काम करना चाहिए, जिससे जनता में सन्देश अच्छा जाए।
BJP नेता ने एंबुलेंस के आगे लगाई कार, हटाने को कहा तो भड़ककर बोले- 'जिंदगी बर्बाद कर दूंगा...'
'आप वही क्यों पूछते हो, जो भाजपा कहती है..', पत्रकार पर फिर भड़के राहुल गांधी, Video
'कांग्रेस को पूरी तरह एक्सपोज़ और ख़त्म करना नहीं चाहता..', ऐसा क्यों बोले गुलाम नबी आज़ाद ?