ब्राज़ील: ब्राजील की टीम के महान फुटबालर और तीन बार विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे पेले को फिलहाल अपनी टीम पर भरोसा नहीं है कि उनकी राष्ट्रीय टीम रूस में ट्रॉफी तक पहुंच पाएगी. पेले ने 14 जून से 15 जुलाई तक रूस में आयोजित होने वाले फीफा विश्वकप से पूर्व कहा कि उन्हें नहीं लगता कि ब्राजील के पास वर्तमान में खिलाड़ियों का अच्छा समहू है.
ब्राजील की टीम भले ही पांच बार की विश्वकप चैंपियन है, लेकिन उसके ब्राजील के पिछले कुछ वर्षाें से अपने स्टार फारवर्ड नेमार पर टिका हुआ है, लेकिन फरवरी में वह पैर में चोट लगा बैठे थे, वहीं दानी एलविस को घुटने की चोट के कारण टीम से बाहर करना पड़ा है.
बता दें कि दो वर्ष पहले टीटे ने ब्राजील कि टीम का कोच पद संभाला था. जिनके मार्गदर्शन में टीम ने निराशाजनक खेल दिखाते हुये 20 मैच हारे हैं और हाल में हुए दोस्ताना मैचों में उन्हें अपनी टीम में बड़े बदलाव करने पड़े हैं क्योंकि ब्राजील के कई खिलाड़ी चोटिल हैं. यहाँ के महान फुटबालर पेले ने विश्वकप में ब्राजील की उम्मीदों को लेकर कहा, ''मुझे टीटे की प्रतिभा पर पूरा भरोसा है. लेकिन मेरी चिंता एक बात को लेकर है कि अब विश्वकप शुरू होने में कुछ दिन बचे हैं और हमारे पास एक अच्छी टीम ही नहीं है. व्यक्तिगत रूप से हर खिलाड़ी अच्छा है लेकिन एक टीम के तौर पर हम अच्छे नहीं है.''
सिमोना हालेप तीसरी बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में
डोपिंग मामले में इस भारतीय क्रिकेटर को निलंबित किया गया
महिला टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से रोंदा