नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच बुधवार (3 मई) रात को झड़प हो गई थी। इसके बाद प्रदर्शनकारी पहलवान और भड़क गए हैं और अब पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने ये ऐलान कर दिया है कि हम जीते हुए मेडल हम सरकार को लौटा देंगे।
#WATCH | Delhi: If this is how the wrestlers will be treated, what will we do with the medals? Rather we will live a normal life & return all the medals & awards to the Indian Government: Wrestler Bajrang Punia at Jantar Mantar pic.twitter.com/mvXqqiFVpR
— ANI (@ANI) May 4, 2023
पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि यदि देश का नाम रोशन करने पर भी ऐसा वर्ताव होता है, तो हमें ये मेडल नहीं चाहिए। दिल्ली पुलिस और बृजभूषण के आदमी शुरू से ही इस धरने को बदनाम करना चाहते हैं। कभी इसे जातिवाद, तो कभी क्षेत्रवाद का नाम दिया जा रहा है। उनके बाद विनेश फोगाट ने भी पदकों को वापस लौटाने का ऐलान कर दिया। पूनिया ने कहा कि यदि ऐसा ही सम्मान है मेडल का, तो हम उनका क्या करेंगे। इससे अच्छा तो हम आम जीवन ही जी लेंगे। बेहतर होगा कि हम पदक भारत सरकार को लौटा दें। जिस प्रकार से ये लोग धक्का मुक्की कर रहे हैं, तब इन्हे यह नहीं लगा कि ये पद्मश्री (बजरंग पुनिया) भी हैं। देश की ऐसी हालत हो रही है कि महिला और बेटियां यहां सड़क पर बैठकर इंसाफ की भीख मांग रही हैं और उन्हें कोई इंसाफ नहीं दिला रहा है। राजनीति से ऊपर उठकर अगर आप न्याय दिला पाएं तो पूरा भारत आपका आभारी रहेगा।
वहीं, बताया जा रहा है कि, पुलिस से झड़प के बाद विनेश फोगाट रोने लगी थीं। विनेश फोगाट ने कहा कि, 'इतने कांड करने वाला बृजभूषण तो मजे से सो रहा है। हम एक तख्त लेकर आए, तो उस पर भी हमें धक्के मारे गए। क्या यही दिन देखने के लिए हम पदक लेकर आए थे। यही दिन देखना है तो मैं तो चाहूंगी कि कोई भी देश के लिए पदक लेकर ही ना आए। हम अपने सम्मान की जंग लड़ रहे हैं और इसके बाद भी धर्मेंद्र नामक पुलिस वाला हमें धक्के दे रहा था। हमने तो रोटी भी नहीं खाई और यहां जमे हुए हैं। अगर हमें मारना ही है, तो ऐसे ही मार दो। हम मरने के लिए तैयार हैं।' विनेश फोगाट ने कहा कि पुलिस के हमले में तीन पहलवानों को अधिक चोटें आई हैं।
'पत्थर फेंकने का पछतावा, भारत लौटने की अनुमति दें..' लंदन से पत्थरबाज ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
Wrestlers Protest: पहलवानों और दिल्ली पुलिस की झड़प का सच क्या ? AAP नेता का भी नाम आया सामने
शराब की होम डिलीवरी से पैसे कमा रहे नितीश कुमार, बिहार में 10000 करोड़ का घोटाला- सम्राट चौधरी