अहमदाबाद : गुजरात चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी ताकत आजमा रही हैं. वहीं कांग्रेस हार्दिक पटेल को लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रही है. हार्दिक पटेल का कांग्रेस को समर्थन देने के बाद से सभी विरोधी पार्टियों ने कांग्रेस पर निशाना साध लिया. वहीं हमेशा सुर्खियों में छाये रहने वाले AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी आरक्षण की मांग सामने रख दी.
ओवैसी ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया और लिखा कि - 'हार्दिक पटेल ने कहा कि कांग्रेस पटेल आरक्षण पर राजी है... जय हो...हार्दिक पटेल ने कहा कि कांग्रेस पाटीदारों को आरक्षण देने के लिए राजी हो गयी है लेकिन मुस्लिमों को नहीं जो कि सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछडे़ हुए हैं जबकि इस बात के पर्याप्त सबूत भी हैं लेकिन मुस्लिम राजनैतिक रूप से कमजोर हैं, और कमजोर लोगों को चुप रहने को कहा जाता है.'
Hardik Patel says Congress has agreed to give Patidar community JAI Ho,Reservation not for Muslims who r socially& educationally backward & there is empirical evidence of it BUT Muslims are politically weak,disempowered told t be quiet STOCKHOLM Syndrome https://t.co/c5WL2NDmrS
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) November 22, 2017
हार्दिक ने कांग्रेस को अपना समर्थन देने की बात बुधवार को कही. हार्दिक का कहना है की विपक्ष ने उनकी मांगो को स्वीकार कर लिया है और पाटीदारों को आरक्षण का लाभ देने की बात भी कही. हार्दिक ने यह भी कहा की चुनाव घोषणा पात्र में भी पाटीदारों को आरक्षण का लाभ पार्टी देगी. कांग्रेस इस बार अपनी पूरी तैयारी से मैदान में उतरी है और मोदी व अमित शाह के गृह राज्य में भाजपा के शासन को ख़त्म करना चाहती है. इसके लिए व्यापक तौर पर कांग्रेस द्वारा रैलिया और अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को मतदान होना है और मतगणना 18 दिसंबर को की जायेगी.
भाजपा ने की कांग्रेस की आरक्षण नीति की आलोचना