नर्मदापुरम से गजेंद्र राजपूत की रिपोर्ट
नर्मदपुराम। 5 मप्र गर्ल्स बटालियन एनसीसी नर्मदपुराम का 8 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के चतुर्थ दिवस पर समस्त बालिका कैडेट्स को हथियार चलाने हेतु प्रशिक्षण के लिये बुधनी के पास ही चाँदमारी फायरिंग रेंज में लगभग 550 कैडेट्स को फायरिंग प्रशिक्षण के लिये ले जाया गया।
कैंप कमांडर कर्नल दिनेश कनौजिया ने बताया की फायरिंग प्रशिक्षण में मुख्य रूप से 200 सीनियर विंग कैडेट्स एवं 300 जूनियर विंग जिनको की पहली बार हथियार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। फायरिंग प्रशिक्षण के लिये कैडेट्स को रायफल के प्रकार एवं उसको किस प्रकार से चलाया जाता है इसका प्रशिक्षण दिया गया।
फायरिंग प्रशिक्षण के लेकर सीनियर विंग कैडेट्स एवं जूनियर विंग कैडेट्स ने हथियार चलाने की बारीकी समझी एवं काफी उत्साह के साथ फायरिंग प्रशिक्षण में भाग लिया।
सिंधु भवन में मनाया गया संत कंवराम वर्सी महोत्सव और सामाजिक लोगों का सम्मान किया गया
टॉयलेट में हो गई देरी तो कर दी भाई की हत्या, चौंकाने वाला है मामला