एक ही शर्ट से आप अलग-अलग लुक पा सकती है. आप इसे फॉर्मल वियर करने के बजाय स्टाइलिश और आउटिंग के लिए भी कैरी कर सकती है. जींस और ट्राउजर्स के साथ शर्ट का कॉम्बिनेशन बेहतरीन लगता है. मगर आप चाहे तो शर्ट को लैंगिंग्स, ड्रेस, डंगरी, रॉम्पर और मिनी-मिडी हर तरह की स्कर्ट, श्रग्स के साथ भी वियर कर सकती है.
बटन डाउन शर्ट को लैंगिग्स के साथ पहने और इसके श्रग्स के साथ पहने जो लुक को बनाएं स्टाइलिश बनता है. ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखने के लिए आप चाहे तो शर्ट को ड्रेस के साथ वियर करे. कैजुअल लुक के लिए शर्ट को डंगरी के साथ कैरी करे. डेनिम की डंगरी हर शर्ट के साथ आसानी के साथ केयर कर सकते है.
चाहे तो शर्ट को लैदर की मिनी स्कर्ट के साथ भी पहन सकते है. शर्ट और स्कर्ट के कॉम्बिनेशन को हम स्कुल यूनिफार्म में पहन चुके है. चाहे तो शर्ट को हाई स्लिट स्कर्ट्स के अलावा प्लीटेड, डेनिम्स के साथ भी वियर कर सकती है. अपनी बटन डाउन शर्ट में बिल्कुल अलग नजर आने के लिए ऑफ शोल्डर ड्रेस या टॉप भी पहन सकती है. कैजुअल लुक के लिए शॉर्ट्स के साथ भी शर्ट को पहन सकती है, यह स्टाइलिश दिखने के साथ कम्फर्टेबल भी होते है.
ये भी पढ़े
गर्मियों में इन तरीको से बचाये अपनी स्किन को सांवलेपन से
गर्मियों में स्टेपलेस टॉप से पाए स्टाइलिश लुक
लेवेंडर आयल रोकता है बालो का झड़ना