लोग अक्सर गीले मोजो को देखकर उन्हें वापस रख देते है और सूखे मोज़े पहन लेते है.क्योकि उनको लगता है की गीले मोज़े पहनने से उनको सर्दी-जुकाम हो सकता है. या उनकी तबियत ख़राब हो सकती है.पर हम आपको बता दे की गीले मोज़े आपकी तबियत को ख़राब नहीं करते है बल्कि इसे और भी बेहतर बनाने का काम करते है. अगर आप रोज रात को सोते समय गीले मोज़े पहन कर सोते है तो इससे शरीर को कई बीमारियों से दूर रखा जा सकता है.
1-पेट से सम्बंधित किसी भी समस्या में जैसे एसिडिटी, कब्ज या दर्द होने पर थोड़े से पानी में थोड़ा काला जीरा और सौंफ मिलाकर थोड़ी देर के लिए गर्म कर ले.अब इस पानी में अपने मोजो को डालकर भीगा दे. जब ये अच्छे से भीग जाये तो इनको निचोड़ कर रात को सोने से पहले पहन लें. इससे सुबह तक पेट एक दम ठीक हो जाएगा.
2-अगर आपको बुखार आ गया है तो एक बर्तन में थोड़ा सा पानी और सिरका मिलाकर उसमें मोजो को गीला करके पहन लें. इससे बुखार कम हो जाएगा.
3-जुकाम होने पर दूध में थोड़ा सा शहद और प्याज का रस मिलाकर उसमें कुछ देर के लिए अपने मोजो को भिगोकर रख दें. थोड़ी देर बाद इन्हे निचोड़ कर पहन ले. आपका जुकाम ठीक हो जायेगा.