जयपुर : प्रदेश के नागौर, शेखावाटी के कई इलाकों तथा जयपुर में रविवार को प्री मानसून की बारिश हुई। जिसके बाद सोमवार सुबह लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली। बीती रात जयपुर में 9.2 एमएम और माउंट आबू में 18.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिन जयपुर सहित राज्य में धूल भरी आंधी के साथ हल्की से तेज बारिश हो सकती है।
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, अब तक दो आतंकी ढेर, मेजर समेत 2 जवान घायल
यहां भी हुई जमकर बारिश
जानकारी के मुताबिक इन इलाकों में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर तथा बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधुपर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में अगले गुरुवार तक धूलभरी आंधी-बादल गरजने की चेतावनी जारी की है।
विश्वास है जल्द ही होगा मंदिर का निर्माण : उद्धव ठाकरे
अन्य राज्यों में ऐसा रहा मौसम
इसी के साथ रविवार से चंडीगढ़, पंजाब-हरियाणा में मौसम बदल सकता है। पंजाब में अगले दो दिन धूलभरी तेज आंधी के साथ कई जिलों में बारिश हो सकती है। तेज रफ्तार आंधी को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। हरियाणा में रविवार से लगातार छह दिनों तक प्री मानसून की गतिविधियां जारी रहने के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो चक्रवाती तूफान 'वायु' की दिशा बदल गई है।
इस राज्य में अगले दो दिन तक चलेगी तेज धूलभरी आंधी, हो जाये सावधान
संसद का पहला सत्र शुरू होते ही पीएम मोदी लेंगे सबसे पहले लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ
ममता बनर्जी से बातचीत के लिए तैयार हुए हड़ताली डॉक्टर जल्द निकलेगा समस्या का समाधान