मुंबई : शहर में रविवार देर रात प्री-माॅनसून ने दस्तक दी। वडाला इलाके में झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। मौसम विभाग ने माॅनसून केरल से होते हुए देश के अन्य हिस्सों में पहुंचने की घोषणा की है। दक्षिण भारत में बारिश शुरू हो गई है, उत्तर भारत तक माॅनसून पहुंचने में अभी थोड़ा और समय बाकी है।
राजस्थान में जारी है तेज गर्मी और लू का कहर
जल्द मिल सकती है गर्मी से राहत
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र , हरियाणा और पंजाब में 11 जून के बाद गर्मी से राहत मिलेगी, जब पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश होगी। वहीं, पूर्वोत्तर में मौसम की स्थिति माॅनसून के अनुकूल होने से असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना जताई थी।
उत्तराखंड के वन क्षेत्रों में फिर लगी आग ने धारण किया विकराल रूप
इसी के साथ देश के ज्यादातर इलाकों में अभी भी गर्मी का कहर जारी है। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों, मध्य भारत और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है। राजस्थान में पारा 50 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है। बता दें पुरे देश में गर्मी अपना कहर बरपा रही है.
राजधानी वासियों को गर्मी से मिली राहत, कुछ इलाकों में हुई जमकर बारिश