जयपुर : राज्य में आगामी दाे दिन माैसम बदलने के आसार है। पश्चिमी विक्षाेभ के सक्रिय हाेने से माैसम विभाग ने एक करीब दर्जन से अधिक शहराें में तेज आंधी-अंधड़ के साथ बारिश हाेने की चेतावनी जारी की है। इस दाैरान 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से धूलभरी हवाएं चल सकती है. इसी के साथ कई इलाकाें में गर्जन के साथ बिजली पड़ने की भी आशंका है।
कई दिनों से बंद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग फिर हुआ शुरू
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार काे भी शहर के कई क्षेत्रों में तेज हवाएं चली, गंगानगर में बूंदाबांदी हाेने से पारा 3 डिग्री नीचे की और चला गया। माैसम विभाग के मुताबिक 10 और 11 मई काे राज्य के पूर्वी इलाके अलवर, भरतपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, झुंझुनूं, राजसमंद, सीकर, सिराेही, उदयपुर, जयपुर और पश्चिमी इलाकाें में बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, नागाैर और जाेधपुर में आंधी-अंधड़ के आसार है।
बदमाशों ने ज्वेलर कर्मचारी को बनाया निशाना, एक करोड़ की लूट को दिया अंजाम
इससे पहले शुक्रवार काे कई शहराें का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया था। राजधानी में अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री दर्ज हुआ, हालांकि यहां धूप में तेजी रही। 42.2 डिग्री सेल्सियस के साथ चूरू सबसे गर्म रहा। इसके अलावा अजमेर 38.0, डबाेक 35.8, बाड़मेर 38.6, जैसलमेर 39.8, जाेधपुर 37.0, काेटा 40.9, बीकानेर 41.1 और श्रीगंगानगर में तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस रहा। वही अब आगे भी इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है.
यात्रियों के लिए एयर इंडिया की बड़ी खुशखबरी, टिकट बुकिंग पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
बस का शीशा तोड़ हाथी ने खींच दिया गियर बॉक्स, यात्रियों की साँस अटकी
खेत में हुई हलचल तो लगा मवेशी है कोई, पास जाकर देखा तो हुआ ऐसा हादसा