नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाक़ों में बफीर्ली हवाओं और कोहरे ने लोगों को कंपकंपा दिया है. वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दो दिन यानि शनिवार और रविवार ठंड ऐसे ही बरक़रार रहेगी. इस बात की भी संभावना है कि शुक्रवार रात या शनिवार सुबह हल्की बारीश हो सकती है.
मौसम विभाग ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के कुछ इलाकों में शुक्रवार को हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. हिमाचल के रोहतांग दर्रे सहित पहाड़ों पर कहीं-कहीं हल्की बर्फबारी भी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, एक बार फिर से पहाड़ों के अलावा मैदानी इलाकों के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. बता दें कि सुबह दिल्ली में तापमान गिरकर 5.2 डिग्री तक पहुंच गया था. यह सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है.
दिल्ली के लिए यह मौसम की सबसे सर्द सुबह रही. वहीं, अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से सात डिग्री कम है. मौसम विभाग ने गुरुवार को 'सीवियर कोल्ड डे' की श्रेणी में रखा है. सामान्य से बेहद कम तापमान रिकॉर्ड होने पर ऐसा होता है. दिल्ली में आज सुबह से ही धुंध छाई है. गुरूवार को भी दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा था.
फिर चमके सोना-चांदी के दाम, जानिए आज क्या है भाव
जानिए क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस
RBI का फरमान, NEFT और RTGS ट्रांजैक्शंस पर लगने वाला शुल्क ख़त्म करें बैंक