इंदौर : शहर में ठंड का कहर जारी है। हालांकि बीते दिन दिनों से ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिली थी लेकिन बुधवार को सर्द हवा चलने से लोग कंपकंपा गये। इधर मौसम विभाग के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पारा करीब एक डिग्री लुढ़क गया है। न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री दर्ज किया गया वहीं मंगलवार को पारा 11 डिग्री पर आंका गया था।
शहर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है तथा लोगों का सामान्य जन जीवन प्रभावित हो गया है। बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है तो वहीं मौसमी बीमारियों के कारण अस्पतालों में मरीजों की भीड़ नजर आ सकती है।
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन पहले भले ही सर्द दिन था लेकिन अगले दो दिनों में ठंड ने थोड़ी राहत जरूर दी। बुधवार को सुबह से ही ठंडी हवा चल रही है तथा लोगों को धूप का आनंद लेते हुये देखा जा सकता है।
हालांकि सूरज देवता की तपीश भी कम है, बावजूद इसके धूप, हवा से राहत दे रही है। गौरतलब है कि ठंड के कारण बीते दिनों एक बुर्जुग की मौत होने संबंधी जानकारी मिली है।
ठंड का कहर, शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा
देशभर में शीतलहर का दौर, पाईपलाईन में जम गया पानी