ओटीटी कंटेंट के लिए जनवरी 2020 काफी शानदार होने वाला है। इसके अलावा इसकी शुरुआत घोस्ट स्टोरीज़ और जामताड़ा सबका नंबर आएगा जैसी वेब सीरीज़ों से हुआ। वहीं अंत उससे भी धमाकेदार होने वाला है। एक तरफ अभी कुछ ऐसी वेब सीरीज़ और शोज़ आने वाले हैं, जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है। इसके अलावा , कुछ ऐसे सीरीज़ हैं, जो अपना बज़ क्रिएट कर चुकी हैं। कोड एम- ऑल्ट बालाजी की नई वेब सीरीज़ 'कोड एम' 15 जनवरी को रिलीज़ हो सकती है । इस वेब सीरीज़ में जेनिफर विंगेट ऑर्मी लॉयर की भूमिका में नजर आ सकती है । सच्ची घटना से प्रेरित वेब सीरीज़ 'कोड एम' में आर्मी और एनकाउंटर की गुत्थी सुलझाई जा सकती है ।
अफसोस- अमेज़न प्राइम वीडियो पर अलग-सा कुछ कंटेंट देखने को मिलने की उम्मीद है। अनुराग कश्यप की बहन अनुभूति कश्यप निर्देशित वेब सीरीज़ अफसोस 17 जनवरी को रिलीज़ होगी।एक तरफ इस वेब सीरीज़ में गुलशन दैवेया भी लीड रोल में हैं। सेक्स एजुकेशन सीज़न 2- अपने पहले सीज़न की सफलता के बाद इस साल सेक्स एजुकेशन का दूसरा सीज़न आ रहा है। इसे ब्रिटिस कॉमेडी ड्राम का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है। इस बार सीरीज़ कुछ नए और अधिक किरदारों के साथ लोगों की बीच दस्तक देगी।
वेब सीरीज़ 17 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो सकती है । फॉरगॉटेन आर्मी- कबीर ख़ान इस साल अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। वह अमेज़न प्राइम वीडियो पर आजादी की अनसुनी कहानी सुनाएंगे। फॉरगॉटेन आर्मी नाम की इस वेब सीरीज़ में सनी कौशल और शरवारी वाध अहम भूमिका नजर आएंगे। 150 करोड़ में बनी यह वेब सीरीज़ 24 जनवरी को रिलीज़ हो सकती है। स्टेट ऑफ सीज़- 26/11 के हमले को लेकर हाल ही में अनुपम खेर स्टारर होटल मुंबई रिलीज़ हुई थी। अब इस घटना पर आधारित वेब सीरीज़ भी आने को तैयार है। जी-5 की यह वेब सीरीज़ 24 जनवरी को रिलीज़ होगी।
BB13 : सिद्धार्थ को छोड़ असीम रियाज के फैन हुए टीवी कलाकार, बताया गुड लुकिंग
BB13 : शहनाज के इस करीबी शख्स की होगी घर एंट्री, फैंस बोले- पारस छाबड़ा तो गया
BB13 : दीपिका के सवाल का दिया दबंग खान ने मजेदार जबाव, जल्द बनेगे सलमान पिता