बेहद खास है सावन का बुधवार, इन उपायों को अपनाने से बनी रहेगी सुख-समृद्धि

बेहद खास है सावन का बुधवार, इन उपायों को अपनाने से बनी रहेगी सुख-समृद्धि
Share:

इस सावन का आरम्भ 22 जुलाई से हो गया है तथा समापन 19 अगस्त, सोमवार को रक्षाबंधन के दिन होगा. ऐसा कहा जाता है सावन में जो भी जातक व्रत रखता है, उसकी महादेव सभी इच्छाएं पूरी करते हैं. साथ ही महादेव की इसी विशेष कृपा के लिए सावन में कांवड़ यात्रा भी निकाली जाती है. इस बार सावन बहुत ही विशेष माना जा रहा है क्योंकि सावन में 72 वर्ष पश्चात् प्रीति योग, आयुष्‍मान योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. वहीं, गजकेसरी योग भी बनने जा रहा है. वही सावन के महीने में आने वाले बुधवार का विशेष महत्व माना जाता है. इस दिन किए जाने वाले उपाय घर में सुख-समृद्धि लाते हैं. आइये आपको बताते हैं इन उपायों के बारे में.

बुधवार के उपाय:
* ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, सावन का महीना बहुत ही पूजनीय होता है। इस दिन प्रभु श्री गणेश को सिंदूर का तिलक लगाएं। फिर प्रभु श्री गणेश की आरती करें तथा उनके मंत्रों का जाप करें। इससे सभी बाधाएं दूर होंगी।

* शास्त्रों के मुताबिक, सावन के महीने में बुधवार के दिन प्रभु श्री गणेश की पूजा में दूर्वा घास का इस्तेमाल करना आवश्यक होता है। दूर्वा घास चढ़ाने से प्रभु श्री गणेश प्रसन्न होते हैं तथा सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

* बुध के नकारात्मक प्रभावों को दूर करने के लिए सावन में बुधवार का दिन शुभ माना जाता है। इस दिन प्रभु श्री गणेश को धूपबत्ती एवं गुड़ और धनिया से बनी मिठाई का भोग लगाएं। मोदक या लड्डू का भोग लगाना भी लाभकारी माना जाता है।

* इस महीने में बुधवार के दिन शम्मी का पौधा लगाने की सलाह दी जाती है। ऐसा माना जाता है कि प्रभु श्री गणेश को शम्मी के पौधे बहुत पसंद हैं। इस दिन शम्मी का पौधा लगाने से घर में धन-समृद्धि की कमी नहीं होती है।

* यदि कोई काम लंबे वक़्त से अटका हुआ है या आपके काम में बार-बार अड़चनें आ रही हैं तो बुधवार के दिन जेब में हरा रूमाल रखें और सौंफ खाकर घर से निकलें। इससे आपके सभी रुके हुए काम पूरे होंगे।

सावन में होगा शुक्र देवता का गोचर, इन राशियों के लिए है बेहद शुभ

सावन पर आज रात इन दिशाओं में रखें दीया, घर में होगी धन वर्षा

सावन के पहले मंगलवार जरूर अपनाएं ये उपाय, बजरंगबली हर लेंगे सभी कष्ट

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -