शादी किसी लड़के और लड़की के लिए जिंदगी का सबसे अहम् पल माना जाता है. हर देश में अलग-अलग रीति-रिवाजो के साथ शादी की जाती है. और शादी में कुछ ऐसी भी अजीबोगरीब रस्मे निभाई जाती है जिनके बारे में सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. आज हम आपको कुछ ऐसी परंपरा के बारे में बता रहे है जिसके बार में सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे. ये परंपरा दुनिया के अलग-अलग देशो के बारे में है. चलिए आपको इन रिवाजो के बारे में बताते है.
ब्राज़ील में शादी के समय दूल्हे की टाई के टुकड़े कर दिया जाता है और बाद में इसे बेच दिया जाता है. जी हाँ... सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन ये सच है.
स्पेन में शादी के समय कपल पर चावल उड़ाए जाते थे. वैसे तो हमारे देश में भी ऐसा होता है लेकिन स्पेन में अब इस अन्न के महत्व को समझा जाता है इसलिए चावल की जगह यहाँ फूलो की पंखुड़ी उड़ाई जाती है.
मैक्सिको में हर शादी में गाना गाना जरुरी होता है. गाने के बिना यहाँ शादी अधूरी मानी जाती है. इस गाना गाने वाले गेम का नाम है द सी स्नेक.
कोरिया में दूल्हा-दुल्हन अपने माता-पिता से बेर व अखरोठ की अदला-बदली करते है.
जापान में हर शादी में कैश दिया जाता है. वैसे तो हमारे देश में भी नगद दिया जाता है लेकिन यहाँ कैश इस बात पर निर्भर करता है कि दूल्हा और दुल्हन एक-दूसरे के कितने करीबी है.
Videos : पद्मावत का 'खलीबली' इन वर्शन से मचा रहा खलबली
आर्डर किया था आईफोन-8 लेकिन फ्लिपकार्ट ने भेज दिया कपडे धोने का साबुन
अपने बर्थडे पर अमृता ने मुँह में लिया ये...