आजकल तो हर तरह की जॉब में वर्किंग प्रेशर बहुत बढ़ गया है. सभी टारगेट पूरा करने के लिए खूब मेहनत करते है. चाहे बॉस हो या मिडिल लेवल वर्कर वर्किंग लोड सब पर ही एक समान होता है. बॉस पर काम का प्रेशर तो बाकि कर्मचारियों पर वर्किंग प्रेशर. कुछ नौकरी में सबसे बड़ी दिक्कत तो ये है कि जितना काम करते है उसके मुकाबले में सैलरी बहुत ही कम मिलती है. जब किसी व्यक्ति से पूछा जाये कि कैसी है आपकी नौकरी या काम कैसा चल रहा है तो बस फिर तो दिनभर की सारी भड़ास उस व्यक्ति पर ही निकल जाती है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही ऑफिस की फोटोज लेकर आये है जिसे देखने के बाद तो शायद आपको अपना काम और ऑफिस दोनों ही बहुत अच्छे लगने लग जाये.
इन जनाब को देखिये ये इनका ऑफिस है या कबाड़खाना. समझ में तो ये नहीं आ रहा है कि ये ऑफिस में सामान कैसे ढूंढते है.
अगर हम थोड़ी देर के लिए भी खड़े रह ले तो हमारे पैर दुखने लग जाते है लेकिन इस ऑफिस में तो बैठने के लिए कुर्सी ही नहीं है. जी हाँ... यहाँ तो लोग खड़े होकर ही काम करते है.
आप भी अपने ऑफिस में व्हील्स वाली कुर्सी पर बैठकर इधर-उधर घूमते होंगे पर इस ऑफिस में कुर्सी तो है लेकिन उसके व्हील्स निकाल दिए गए है. यानी आप जैसे बैठे है वैसे ही बैठे रहिये.
काम तो दौरान प्रेशर तो सुना है लेकिन कभी आपने प्रेशर के दौरान काम करना सुना है. तस्वीर में आप खुद ही देख लीजिए.
जो लोग बार-बार ऑफिस में टॉयलेट जाते है ये स्पेशल कुर्सी उनके लिए.
किसी इंसान को आपने जरूर सड़क पर आते देखा होगा लेकिन यहाँ तो पूरा का पूरा ऑफिस ही सड़क पर आ गया.
दीपिका का नया फोटोशूट आया सामने..
आर्किटेक्ट और फ़ोटोग्राफ़ी के बेहतरीन नमूने
यूरोप में खुलने जा रहा है पहला अंडर वॉटर Subsea रेस्टॉरेंट, देखिये ऐसा होगा नज़ारा