राजस्थान के इस मंदिर में माता को चढ़ावे में चढ़ती हैं हथकड़ी

राजस्थान के इस मंदिर में माता को चढ़ावे में चढ़ती हैं हथकड़ी
Share:

नवरात्री का महीना चल रहा है ,हर तरफ बस माता की भक्ति और भक्त ही नज़र आ रहे हैं। ऐसे में हर कोई अपनी कामना पूरी करने के लिए अलग अलग मंदिर में जाता है कई तरह का चढ़ावा चढ़ाते हैं जैसे मिठाई,वस्त्र,नारियल आदि। लेकिन क्या कहीं माता को हथकड़ी चढ़ाई जाती है ? ऐसा सुना है कभी आपने ? लेकिन ये सच है माता के एक मंदिर ऐसा भी है जहाँ चढ़ावे के रूप में हथकड़ी और बेड़ियां चढ़ाई जाती हैं। आइये जाने उस मंदिर के बारे में।

दरअसल, ये मंदिर है राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में। जोलर ग्राम पंचायत नामक जगह पर एक दिवाक माता का प्राचीन मंदिर है, जहां लोग माता को हथकड़ी और बेड़ियाँ चढाने के लोग खास मान्यता मानते हैं। इस मंदिर में लोग दूर दूर से आते हैं और माता को खुश करने खेल लिए हथकड़ी और बेड़ियां चढ़ाते हैं। ये हथकड़ियां लगभग 200 साल पुराने त्रिशूल में चढ़ाई जाती है।

कहा जाता है कि मालवा के जंगल में डाकुओं का राज हुआ करता था। और इन्ही डाकुओं के द्वारा हथकड़ी चढ़ाई गई थी। दरअसल, डाकू इस बात की मन्नत माँगा करते थे कि अगर वो जेल तोड़कर भागने में या डाका डालने में सफल रहे तो वे यहाँ आकर हथकड़ी और बेड़ियां चढ़ाएंगे। तभी ये चलन चला आ रहा है।

Video - आपने सुना 'pen pineapple apple pen'

आपने देखा है दुनिया का सबसे छोटा बन्दर

इस शादी में था 20 करोड़ का मंडप और हीरो से सजी दुल्हन

इन फोटोज़ को देखकर यह लगता है कि ये लोग इस दुनिया के नहीं है

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -