दुनिया भर में आज भी कई डरावनी प्रथाए निभायी जाती है. जिसे सुनने के बाद आप भी चौंक जायेंगे. एक ऐसी ही प्रथा Apa Tani जनजाति की औरतें भी निभाती है. दरअसल ये औरतें अपनी खूबसूरती को दबाने के लिए नाक में लकड़ी के मोटे टुकड़े लगा लेती है.
साथ ही अपने चेहरे को भी गुदवा लेती है. ताकि ये खूबसूरत ना लगे और पास के गांव के पुरुष उन्हें उठा के ना ले जाए. दरअसल 70 के ही दशक से इस जनजाति की महिलाओ को पास के गांव के पुरुष उठा ले जाते थे.
इस से ही बचने के लिए यहाँ की महिलाओ ने ये तरिका अपनाया था. जो देखते ही देखते प्रथा में बदल गया. हालाँकि अब यहाँ की महिलाए इस प्रथा को नहीं निभाती है. लेकिन अब भी यहाँ गांव में 40 वर्ष से अधिक की ऐसी है महिलाए है. जिन्होंने अपने नाक में लकड़ी के मोठे टुकड़े और चेहरे गुदवा रखे है.
बच्चों के पेड़ के नीचे दफनाने की है यहां परंपरा
पंजाब की इस मजार पर भक्त लोग चढ़ाते हैं करीब 2 लीटर शराब, होती है मन्नत पूरी