आज के समय में महिलाएं स्वतंत्र हो गई हैं. वो पुरुषों के साथ कंधे से कन्धा मिलकर चलती हैं. लेकिन कुछ देश ऐसे भीहैं जहां पर आज भी महिलाओं के लिए अजीब से नियम और कानून लागू हुए हैं. कई जगहें ऐसी हैं जहाँ महिलाओं की स्थिति दयनीय बनी हुई हैं और उन पर कई तरह की पाबंदियाँ लगी हुई हैं. इसी की जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे विकसित देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके महिलाओं के प्रति बने हुए अनोखे कानून उनकी छोटी मानसिकता को दर्शाते हैं. छोटी मानसिकता के साथ ही आप ये भी कहेंगे कि भला ऐसे भी नियम कैसे हो सकते हैं जो आपको ही सुनकर शर्मिंदा कर दें, आइये बता देते हैं उन अजीब नियमों के बारे में.
* अमरीका के ही मिसौरी में किसी महिला को अंडरगारमेंट्स पहनना पूरी तरह बैन है. नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना और सजा भी हो सकती है.
* इटली में अगर कोई लड़की, महिला बीमार है या सुंदर नहीं दिखती हो तो उसका cheese फैक्ट्री में जाना स्ट्रिक्टली बैन है.
* कट्टरपंथी ईरान में महिलाएं स्टेडियम में पुरुषों के साथ बैठ कर मैच नहीं देख सकती. ऐसा करने पर आपको सजा भी मिल सकती है.
* बैन लगाने में अमरीका भी पीछे नहीं है. वहां के नॉर्थ कैरोलिना के शेर्लोट में महिलाओं को पूरे दिन 16 गज का कपड़ा पहनना जरूरी है.
* मतदान जहां हर देश में जरुरी होता है वहीं ईसाईयों के सबसे पवित्र देश वेटिकन सिटी में महिलाओं को मतदान का अधिकार नहीं है.
इस लड़की को मिल रहे बड़-बड़े ऑफर, फोटोग्राफर के कारण हुआ कमाल
ये रानी पुरुषों के साथ करती थी ऐसी हरकत, मानी जाती थी सबसे क्रूर शासक
कोहिनूर से दुगने आकार का है ये हीरा, कीमत जान कर उड़ जायेंगे होश