दुनिया में ना जाने कितने ही मंदिर हैं जिनके बारे में आपको भी जानकारी नहीं होगी. इनके बारे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं. इनके बारे में आपने भी शायद ही सुना होगा. कई ऐसे मंदिर जिनके बारे में सुनकर और जानने के बाद हैरानी से रह जायेंगे. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ही मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में जानकार आप ये सोचेंगे कि ऐसा क्यों है और क्यों बने हैं ये मंदिर. ये ऐसे मंदिर हैं जहाँ अजीब-अजीब चीज़े होती हैं और उन्ही की वजह से वह मशहूर है. आइये जानते हैं उन मंदिरो के बारे में.
काली सिंह मंदिर, मुजफ़्फरनगर - यहाँ काली सिंह के मंदिर में लोग अपने जानवरों के लिए दुआएं मांगते हैं ताकि वह उन्हें अच्छा दूध दे सके.
कोडुंगल्लूर भगवती मंदिर, कोडुंगल्लूर - यह मंदिर केरल में है और इस मंदिर में हर साल भरानी उत्सव मनाया जाता है. इस उत्सव में भक्त माँ भद्रकाली को गालियां देते हैं. लोगों का कहना है कि ऐसा करने से माँ खुश होती हैं.
ओम बन्ना मंदिर, जोधपुर - जोधपुर में ओम बन्ना मंदिर में 350 cc Royal Enfield Bullet की पूजा करते हैं.
डॉग टेंपल, चन्नापटना - यहाँ कुत्तों की पूजा की जाती है. यह मंदिर एक समुदाय के लोगों ने बनवाया था.
कर्णी माता मंदिर (चूहों का मंदिर), देशनोक - यहाँ पर हर समय चूहे रहते हैं और उन्हें भगाया भी नहीं जाता. यह मंदिर चूहों की वजह से ही पहचाना जाता है.
अमिताभ मंदिर, कोलकाता - यहाँ अमिताभ मंदिर में अमिताभ की फोटो लगी है जिसकी लोग पुरे मन से पूजा करते हैं.
ATM से पैसे निकालते समय भूलकर भी ना करें ऐसी गलतियां, हो सकता है बड़ा नुकसान