मेरठ : यहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने इसलिये फांसी पर लटककर आत्महत्या कर ली कयोंकि वे आर्थिक स्थिति से परेशान थे। परेशान परिवार के सभी सदस्यों ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामला रघुकुल विहार काॅलोनी की बताई गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस का कहना है कि जब तक पूरी जानकारी हांसिल न कर ली जाये, तब तक इस मामले में ज्यादा कुछ कहना उचित नहीं होगा। पुलिस ने बताया कि काॅलोनी में रहने वाले मोहन अरोड़ा और उसके परिवार के सभी पांच लोगों ने आत्महत्या की है। पुलिस को घटना की सूचना आस-पास में रहने वाले लोगों ने दी थी।
बताया गया है कि सुबह पास के रहने वाले एक व्यक्ति ने मोहन अरोड़ा को आवाज दी थी, लेकिन जब उसने सुना नहीं तो खिड़की से झांककर देखा था। उसने जब घर के अंदर का दृश्य देखा तो अन्य लोगों को बुलाया और फिर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजा है।