कोलकाता: पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे विधानसभा चुनावों की तारीख पास आती जा रही है वैसे-वैसे सियासी गर्मी बढ़ती चली जा रही है। इस समय तमाम पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगाने में लगी हुईं हैं। आप देख रहे होंगे सबसे अधिक अगर पश्चिम बंगाल में किन्ही पार्टियों की लड़ाई हो रही है तो वह भाजपा और टीएमसी में मानी जा रही है। ये दोनों ही पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। आप जानते ही होंगे भाजपा ममता के 1 दशक से लंबे शासन को उखाड़ फेंकना चाहती है। ऐसे में ममता बनर्जी के लिए इस बार का चुनाव उनकी साख का मुद्दा बन गया है और इसका एक उदाहरण यह भी है कि उन्होंने भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के चेलेंज को स्वीकार करते हुए नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
व्हील चेयर पर दीदी बैठे, सबसे मांगे वोट
— Ravi Kishan (@ravikishann) March 13, 2021
24 घंटे में प्लास्टर कटा, ये कैसी थी चोट
जोगिरा सा रा रा रा रा...!
अब इन सभी के बीच भाजपा हर मौके पर ममता को घेरने में लगी हुई है। बीते दिनों ही नंदीग्राम में एक चुनावी रैली के दौरान सीएम ममता बनर्जी के पैर में लगी चोट को भाजपा ने नौटंकी करार दिया है। अब इन सभी के बीच भाजपा नेता और गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने इसको लेकर ममता पर जोरदार तंज कसा है। हाल ही में रवि किशन ने एक ट्वीट किया है और ट्वीट करते हुए लिखा है, 'व्हील चेयर पर दीदी बैठे, सबसे मांगे वोट 24 घंटे में प्लास्टर कटा, ये कैसी थी चोट जोगिरा सा रा रा रा रा।।।!'
उनके इस ट्वीट पर अब तेजी से कमेंट आ रहे हैं। जी दरअसल कई लोग उनके समर्थन में हैं और उन्हें सही बता रहे हैं। वैसे इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कई लोगों का कहना है, 'जब उन्हें इतनी गहरी चोट लगी थी तो उनका प्लास्टर 24 घंटे में ही कैसे कट गया।' वैसे आपको पता ही होगा कि ममता को नंदीग्राम में उस वक्त चोट लगी थी जब वह वहां चुनाव प्रचार कर रही थीं। वहीं ममता की चोट को टीएमसी ने भाजपा की साजिश बताया था और इस हमले की जांच के लिए चुनाव आयोग ने दो पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की थी, जिन्होंने चुनाव आयोग को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमें किसी भी हमले के सबूत नहीं मिले हैं।
बढ़ते जा रहा है कोरोना का आतंक, इस राज्य ने लिया फिर से स्कूलों को बंद करने का फैसला
भाजपा में शामिल हुए डीएमके विधायक पी सरवणन, कहा- 'मैं बहुत खुश हूं'