अब बंगाल और बांग्ला से पहचाना जायेगा पश्चिम बंगाल

अब बंगाल और बांग्ला से पहचाना जायेगा पश्चिम बंगाल
Share:

कोलकाता: आखिरकार राज्य की सरकार ने पश्चिम बंगाल का नाम बदलते हुये बांग्ला और बंगाल कर दिया है। सोमवार को यहां की विधानसभा ने राज्य का नाम बदलने का प्रस्ताव पारित किया। इसके चलते अब यह राज्य हिन्दी में जहां बंगाल कहा जायेगा वहीं बंगाली भाषा में बांग्ला हो जायेगा। रही बात अंग्रेजी में राज्य के नाम की तो इसे बेंगाल कर दिया गया है। 

हालांकि सरकार के इस प्रस्ताव को लेकर अब विपक्षी दलों ने विरोध के स्वर मुखर कर दिये है। गौरतलब है कि सरकार लंबे समय से राज्य का नाम बदलने का प्रयास कर रही थी। सोमवार को सरकार ने अपने इस प्रयास को अंजाम दे दिया। सरकार के संसदीय कार्यमंत्री पार्थ चटर्जी ने प्रस्ताव पेश किया था। 

केन्द्र से लगेगी मोहर-

अभी विधानसभा में राज्य का नाम बदलने का प्रस्ताव पारित किया गया है। लेकिन इस पर केन्द्र सरकार की मोहर लगना बाकी है। यदि केन्द्र सरकार अपनी स्वीकृति देता है तो ही राज्य का नाम बदला जा सकेगा। राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने बताया कि प्रस्ताव को केन्द्र सरकार के पास भेजा जायेगा। यदि केन्द्र चाहेगी तो ही संसद में प्रस्ताव को पारित कराया जा सकेगा। गौरतलब है कि वर्ष 2011 में भी सरकार ने राज्य का नाम बदलने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार के पास भेजा था, लेकिन सरकार की ओर से जवाब नहीं दिया गया।

राजस्थान में लगे ISIS जिंदाबाद के नारे

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -