Protest In Bengal: ममता का विरोध जारी, कहा- बंगाल में लागू नहीं होने देंगे नागरिकता कानून...

Protest In Bengal: ममता का विरोध जारी, कहा- बंगाल में लागू नहीं होने देंगे नागरिकता कानून...
Share:

कोलकाता: CAB (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के विरोध में सोमवार यानी 16 दिसंबर 2019 को सड़क पर उतर विरोध का स्वर बुलंद करते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि एनआरसी और नागरिकता कानून दोनों ही असंवैधानिक है और हम इसे बंगाल में लागू नहीं होने देंगे. जंहा सीएए को काला कानून करार देते हुए तृणमूल प्रमुख ने इसे तुरंत वापस लेने की मांग की जा रही है.   

सूत्रों का कहना है कि अपरान्ह एक बजे जुलूस संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति के समक्ष से निकला जो कवि गुरु रवीन्द्रनाथ टैगोर की जन्मस्थली जोड़ाशांकू ठाकुरबाड़ी तक पहुंच कर ख़त्म हो चूका है. जुलूस की समाप्ति पर तृणमूल समर्थकों को संबोधित करते हुए तृणमूल प्रमुख ने कहा कि सीएए काला कानून है और इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द हमारा लक्ष्य और हम बंगाल में एनआरसी को लागू नहीं करेंगे. 

सबका नहीं, चाहते हैं केवल अपना विकास: जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार के सबका साथ सबका विकास नारे पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा केवल अपना विकास चाहती है, वे चाहते हैं कि  यहां केवल वे (भाजपा) ही बचे और बाकी सब चले जाएं, यही भाजपा की राजनीति है. हालांकि ममता ने विरोध पर राज्य में जारी हिंसा को गलत ठहराते हुए कहा कि विरोध लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए. उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

लाहौर हाईकोर्ट ने विद्रोहात्मक मामले में लगाई रोक, मुशर्रफ को राहत

प्रधानमंत्री योजना और मनरेगा में देश में प्रथम उत्तराखंड, पूरा किया निर्माण कार्य

दावेदारों का नाम तय होने से पहले ही भाजपा में घमासान, बगावत करने की दी चेतावनी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -