Bengal Election: ममता पर भड़कीं स्मृति ईरानी, कहा- 'अच्छा खेल की हैं दीदी'

Bengal Election: ममता पर भड़कीं स्मृति ईरानी, कहा- 'अच्छा खेल की हैं दीदी'
Share:

कोलकाता: नंदीग्राम से आज शुभेंदु अधिकारी ने नामांकन भर दिया है। ऐसे में उनके साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, बाबुल सुप्रियो और धर्मेंद्र प्रधान उपस्थित हैं। आप सभी को बता दें कि नंदीग्राम सीट से उनका टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी से मुकाबला होने वाला है। अब इसी बीच आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संबोधन देते हुए ममता बनर्जी को निशाने पर लिया है। ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, 'बोल रहा है नंदीग्राम, सभी के मुंह में है जय श्री राम। इस विश्वास के साथ की राम राज की कल्पना जो महिला सम्मान की है। गौरव की है। राम राज की कल्पना हर व्यक्ति तक विकास पहुंचाने की है।'

जी दरअसल नामांकन दाखिल करने के पहले हल्दिया में आयोजित जनसभा में शुभेंदु अधिकारी की उपस्थिति में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी शामिल रहीं। इस दौरान उन्होंने कहा, 'दीदी ने कहा कि मेय (लड़की) को वोट दें। कौन टीम को वोट देना होगा, जिनसे 80 वर्ष की महिला को मारा है। पेड़ में लटका दिया है। उस महिला को वोट दें। उस महिला को वोट दें, तो मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन नहीं करने दे रहे हैं और नंदीग्राम में वोट के लिए चंडी पाठ कर रहे हैं। बोल रही हैं कि खेला होबे।। दीदी खेला कितना विराट है।'

इसी के साथ यहाँ स्मृति ईरानी ने यह भी कहा कि, 'अच्छा खेल की हैं दीदी, काम कर रहे हैं मोदी, फोटो खींच रही हैं दीदी। दीदी आप लोगों के जीवन से खेला किए हैं। आपके खेला से बंगाल की मिट्टी रक्त से लाल हो गई है। खेला कर ही भवानीपुर छोड़ी हों। खेला किसके साथ की हैं। खेला भवानीपुर से की हैं या नंदीग्राम से खेला करना चाहती हो।' आगे उन्होंने यह भी कहा कि, 'दीदी बंगाल से जा रही हैं। दीदी बोलती है कि खेला होगा, हाँ आपने खेला ही किया है, मनुष्य जीवन के संग खेला किया है, बंगाल के सामान के साथ खेला किया है।'

रिलीज होने से पहले ही मौनी रॉय के गाने ने मचाया धमाल, फैंस बोले- इसे तो गली-गली...

अपने मैच में 10000 रन पूरे करने वाली प्रथम महिला क्रिकेटर बनी मिताली राज

टीवी की नागिन ने ढाया कहर, फोटोज ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -