कोलकता: पश्चिम बंगाल के आसनसोल से निगम पार्षद खालिद खान का गोली मारकर क़त्ल कर दिया गया है. खालिद खान वार्ड नंबर 66 से पार्षद थे. एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस अनामित्रा दास की अगुवाई में बनी टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. आसनसोल से महापौर जितेंद्र तिवारी भी स्थानीय अस्पताल पहुंचे. खालिद खान को भी घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था, यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
रिपोर्ट के अनुसार, खालिद खान कुलटी पुलिस स्टेशन के मनबेड़िया क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पार्षद थे. खाना खाने के बाद वह अपने आवास के पास टहल रहे थे. इस दौरान तीन बाइक सवारों ने खालिद खान पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं. खालिद खान को 3 गोलियां लगीं, इसके बाद खालिद को उपचार हेतु स्थानीय नर्सिंग होम ले जाया गया जहां उन्हें आसनसोल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए निरंतर छापेमारी कर रही है. आरोपियों की शिनाख्त करने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. खालिद खान के भाई अरमान खान ने कहा कि इससे पहले भी खालिद खान पर हमला हो चुका है, लेकिन वह उस हमले में बाल-बाल बच गए थे. अब जब वह घर के पास टहल रहे थे तो उन पर दूसरी बार हमला किया गया. इसमें उनकी मौत हो गई. अरमान खान ने इस घटना के पीछे टिंकू शेख, कादिर शेख और शाहिद शेख का हाथ होने की बता कही है.
कच्चे तेल की कीमत में कमी, अर्थव्यवस्था के लिए टॉनिक
शेयर बाजार में कदम रखेगी रेलवे, लाएगी आईपीओ
देश की आर्थिक हालत पर दिये अपने बयान से पलटे नीति आयोग के उपाध्यक्ष