चावल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन के लिए तो फायदेमंद है ही साथ ही इससे बालों से जुड़ी हर समस्या का इलाज हो जाता है. चावल को इस्तेमाल करने से लगभग 1 घंटे पहले चावल को पानी में भिगोकर रख दें. फिर इसका अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल करें.
आइए जानते है इसको इस्तेमाल करने का सही तरीका.
1-चावल को पीस कर इसमें दूध और शहद मिलाएं. फिर इसको स्किन पर लगाएं. इससे चेहरे पर ग्लो आता है.
2-पानी में भिगे हुए चावल को पीसकर इसमें बेकिंग सोड़ा मिला लें. इसको चेहरे पर लगाने से रंग गोरा होता है.
3-चावल के पानी में नींबू का रस और दही मिलाकर लगाने से बालों की चमक बढ़ती है.
4-चावल के पेस्ट में शहद मिलाकर लगाने से चेहरे की टैनिंग दूर होती है. साथ चेहरे पर चमक आती है.
5-उबले चावल के पानी को बालों की जड़ों में लगाकर मालिश करें. आधे घंटे बाद बालों को धो लें. इससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है.
6-चावल के पेस्ट में टमाटर पीसकर मिला लें. फिर इसको अपने चेहरे पर लगाएं इससे चेहरे की रंगत निखरती है.
7-चावल के पानी को कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद चेहरा साफ पानी से साफ कर लें. इससे चेहरे के रिंकल्स खत्म हो जाते है.