बैंगलोर: गर्मी के बीच बीते 2 दिनों से कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, मगर ये बारिश एक ज्वैलर के लिए उस समय मुसीबत का सबब बन गई, जब बारिश का पानी उसका 2.5 करोड़ का सोना और फर्नीचर अपने साथ बहाकर ले गया।
बेंगलुरु में तेज बारिश की वजह से एक ज्वैलरी शोरूम से 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की ज्वैलरी पानी में वही#Bangalore #India #rain #Weathercloud #trendingvideo #viralvideo pic.twitter.com/CAzXcEjVBf
— News Track (@newstracklive) May 29, 2023
रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला बेंगलुरू का है, जहां 2 दिनों से निरंतर बारिश हो रही है। Sampige रोड पर एक ज्वैलर की शॉप है। ज्वैलर की दुकान ग्राउंड फ्लोर पर है। तो ऐसे में वर्ष का पानी उसका बहुत सामान अपने साथ बहाकर ले गया। अब ज्वैलर ने इस भारी नुकसान के लिए सिविल अथोरॉटी की आलोचना की है। बता दें कि एक अन्य घटना में अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं के कर्मियों ने शहर में भारी वर्षा के बाद केआर सर्कल अंडरपास पर पानी में फंसी कार से एक परिवार को रेस्क्यू किया।
हालांकि, इस हादसे में परिवार की एक सदस्य और पेशे से इंजीनियर महिला की मौत हो गई। उसे कार से बाहर निकाला गया, मगर उस समय उसकी हालत काफी गंभीर हो गई थी। महिला को पास के अस्पताल में ले जाया गया, मगर उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
'एक भी दंगाई बख्शा नहीं जाएगा..', मणिपुर में अब तक 33 आतंकी ढेर, आर्मी चीफ ने खुद संभाली कमान