ZTE के ब्रांड नूबिया Z17 स्मार्टफोन के हालही में लीक हुई कई जानकारियों में इसके फीचर के बारे में काफी कुछ बताया गया है.
जिससे यह अंदाजा लगाना तो गलत होगा कि इस स्मार्टफोन में कुछ अच्छे फीचर नहीं है. काफी सारी जानकारियों के चलते बताया जा रहा है कि नूबिया के इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ +128GB स्टोरेज एव 6GB रैम +64GB स्टोरेज के साथ दो वैरिएंट मार्केट में लाया जायेगा.
एंड्रॉइड सोल कि रिपोर्ट की माने तो इस स्मार्टफोन में रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप है.
जिसके ठीक ऊपर फिंगर प्रिंट्स स्केनर होने की बात सामने आ रही है. दूसरे स्पेसिफिकेशन में एक रिपोर्ट के अनुसार 5.5 इंच डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रेगों 835 प्रोसेसर के अलावा 23 मेगापिक्सल एव + 12 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा सेटअप होने की बात सामने आ रही है. इस स्मार्टफोन में एंड्रॉइड के 7.1.1 नूगा का उपयोग होगा.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
जोपो स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती
Samsung ने लॉन्च किया नया टीवी
एप्पल के नए मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 11 का फर्स्ट लुक
जानिए कैसे पा सकते है एंड्रॉयड स्मार्टफोन की समस्याओ से निजात