नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बैट्समैन विराट कोहली के बीच अहमदाबाद टेस्ट मैच के बाद लंबी बातचीत हुई। BCCI.टीवी पर शेयर किए गए वीडियों में कोहली और द्रविड़ के बीच कई चीजों को लेकर चर्चा हुई, जिसमें मुख्य रूप से उनके शतक को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान द्रविड़ ने ये भी कहा कि उन्होंने शतक के लिए लंबी प्रतीक्षा कराई है।
हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि, 'मैंने आपके साथ एक खिलाड़ी के रूप में खेलते हुए कई शतक आपके बल्ले से देखे हैं। यहां तक कि रिटायरमेंट के बाद टीवी पर कई टेस्ट शतक जड़ते हुए देखा है, मगर बीते 15-16 महीने से जब से मैं टीम का कोच बना हूं तो टेस्ट हंड्रेड नहीं देखा था। इसके लिए लंबा इंतजार कराया, किन्तु आखिरकार ये देखने को मिला।' द्रविड़ ने कोहली से ये भी पूछा कि क्या उनके दिमाग में कभी टेस्ट सेंचुरी को लेकर विचार आए थे, तो विराट ने कहा कि, 'मैं कभी भी पर्सनल माइलस्टोन में विश्वास नहीं करता। मैं हमेशा टीम सिचुएशन के हिसाब से खेलता हूं और उस दौरान यदि शतक बनता है, तो ये बड़ी बात है। यदि हम टीम को आगे ले जाने के लिए खेलते हैं, तो वहां शतक आ सकता है।'
टेस्ट शतक के लिए लंबा इंतजार और अहमदाबाद में एक सधी हुई पारी को लेकर किंग कोहली ने कहा कि, 'मुझे पता था कि ये पिच फ्लैट है। यही वजह थी कि पहले 100 रनों में केवल 4 ही चौके थे। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज अच्छी जगह गेंद पिच कर रहे थे। रफ का इस्तेमाल कर रहे थे, मगर मैं जानता था कि यदि मैं खेलता रहा तो रन जरूर आएंगे। ऐसा ही हुआ भी।'
साइबर क्राइम ने भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में खलल की धमकी देने वालों को गिरफ्तार किया
ड्रा हुआ अहमदाबाद टेस्ट, भारत ने 2-1 से जीती बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी
लगातार दूसरी बार WTC के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत