मौत के बाद हमारी आत्मा के साथ क्या होता है ये शायद किसी को नहीं पता है. लेकिन आज हम आपको ये ज़रूर बताने जा रहे है की मौत के बाद हमारे शरीर के साथ क्या होता है. आईये जानते है मौत के बाद हमारी Dead Body में आने वाले बदलावों के बारे में.......
- मौत हो जाने के शरीर की इन्टेस्टाइन्स में बनने वाली गैस और शरीर के सड़ते ऑर्गन्स की वजह से शव की आंखें बाहर लटकने लग जाती है. वही जीभ पर सूजन की वजह से वह भी मुह से बाहर आ जाती है.
- कई बार मरने के बाद पोस्टमार्टम के दौरान शव कराहने और चीखने लगता है. ऐसा बॉडी के अंदर मौजूद बैक्टीरिया द्वारा गैस बनाने की वजह से होता है. जिससे वोकल मसल्स पर दवाब पड़ता है.
- मरने का बाद भी शरीर बच्चे को जन्म दे सकता है. इसे कॉफिन बिरथ कहा जाता है. मौत के बाद शरीर के अंदर बनने वाली गैस बच्चे को शरीर से बाहर की तरफ धकेलती है. दुनिया में ऐसे काम ही मामले देखने को मिले है. जिसमे प्रेग्नेंट महिला ने जीवित बच्चे को जन्म दिया हो. हालाँकि भारत में एक ऐसा मामला देखा गया था.
- मौत के बाद अगर शरीर को ढंका ना जाये तो हमारी स्किन चमड़े की तरह सख्त हो जाती है.
- बर्फ या नमक की वजह से कई डेड बॉडी नेचुरल ममी में बदल जाती है. इन डेड बॉडीज पर फंगस या शरीर सड़ाने वाले बैक्टीरिया का ज्यादा असर नहीं होता है.
ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :-
ड्रोन से ली गयी ये 13 तस्वीरें, जो आपका भी दिल जीत लेंगी
ये हैं दुनिया के बेहतरीन Swimming Pool जहाँ जाए बगैर आप नहीं रह पाएंगे
ऐसे मजेदार Doormats आपको किसी के घर के दरवाजे से लौटने पर मज़बूर कर देंगे