स्मार्टफोन ,देखा जाए तो इसके बढ़ते प्रयोग से हमारी ज़िन्दगी में बहुत सी चीजो को दूर कर दिया है. हर इंसान चाहे वो मर्द हो या औरत ,वह लोग अपने फ़ोन में इस कदर खोए रहते है कि उन्हें पता ही नही है की उनकी लाइफ में बहुत सी चीजे जुडी हुई है ।
स्मार्टफोन फ़ोन जो ज़िन्दगी आसान बनाने के लिए आविष्कार किया गया है। उसके बढ़ते प्रयोग से इंसानी रिश्तों में काफ़ी दूरियां पैदा हो रही है ,लोग साथ में रहते हुए भी साथ नही है। जिसे देखो वो अपने फ़ोन में खोया हुआ रहता है ,वो सब भूल जाते है की वो लोग अपनी लाइफ में किन खुशियो के पलो को खो रहे है ।
मोबाइल से बढती नजदीकी हमारी ज़िन्दगी को काटते चली जा रही हैं , ज़िन्दगी के छोटे छोटे लम्हे चोरी होते जा रहे हैं और हमें पता ही नहीं चल रहा है की हँसते हुए पल चोरी हो रहे हैं ।
ज़िन्दगी में इंसान द्वारा बिताये जाने वाले पलों को आज हम कुछ इस तस्वीर द्वारा बताएगे ।
1. दोस्त आज भी साथ है पर साथ हो कर भी साथ नही है।
2. टेक्नोलॉजी दुनिया में प्यार को इस धुंए की तरह हवा में उड़ा दिया है।
3. नई शादी शुदा जोड़ो में दुरी स्मार्टफोन के वजह से है ।
4. जिन्हें ख़ुद को गोद में होना चाहिए, उनकी गोद में तो कोई और है ।
5. हमसफ़र साथ है, पर सफ़र कहीं और है|