आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है प्रोस्थेटिक मेकअप के बारे में। मूवीज में लुक को चेंज करने के लिए आजकल जो तकनीक इस्तेमाल की जा रही है वह है प्रोस्थेटिक। अकसर लोग जानना चाहते हैंं कि आखिर प्रोस्थेटिक क्या है और यह कैसेे होती है । कलाकार होना वाकई आसान नहीं है। फिल्मों में काम करने के लिए लुक और फिटनेस तो अच्छा होना ही चाहिए, कभी-कभी रोल की डिमांड के हिसाब से अपने शरीर के साथ कुछ बदलाव भी करने पड़ते हैं। प्रोस्थेटिक असल में खराब हुए या क्षतिग्रस्त अंगों की जगह कृत्रिम अंग लगाने की प्रक्रिया है। हालांकि यह एक लंबी, खर्चीली और धैर्य वाली प्रक्रिया है। पर इसका फायदा यह है कि इसके जरिए शरीर के किसी भी अंग को रिप्लेस किया जा सकता है। कान, नाक, चिन, गर्दन यहां तक कि स्तन, और पेनिस को भी प्रोस्थेटिक के माध्यम से मनचाहा आकार दिया जा सकता है।
ध्यान देने वाली बात ये है कि इन दिनों फिल्मों में कलाकारों का लुकर रोल के हिसाब से दिखाने के लिए प्रोस्थेटिक का इस्तेमाल किया जा रहा है। वे इसे मेकअप की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें चिन, कान, ब्रेस्ट आदि का मेकओवर किया जाता है। अभी कुछ समय पहले आई फिल्म में ठाकरे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बाला साहब ठाकरे की तरह दिखाने के लिए इस प्रक्रिया का इस्तेमाल किया गया था। हर बार इसके लिए उन्हें कम से डेढ़ से दो घंटे लगते थे। इस फिल्म का निर्देशन ए. एल विजय कर रहे हैं, वहीं इसे विष्णु वर्धन इंदुरी और शैलेष आर. द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। यह फिल्म दिवंगत राजनेता जयललिता के जीवन पर बन रही है। कंगना को हूबहू जयललिता जैसा दिखाने के लिए प्रोस्थेटिक का सहारा लिया जाएगा। इसके लिए कंगना रनौत ने अमेरिका में प्रोस्थेटिक माप दिया।
दिवाली में दियो की जगमगाहट के बीच आप भी चमके दीये से इन ब्यूटी टिप्स के साथ ...........
सही फिटिंग ब्रा खरीदने के लिए इन बातो का रखे ध्यान, जाने
दिवाली में ब्लाउज स्टिचिंग करवाते समय दे इन इन बातो का ध्यान, जाने