QWERTY Keypads के बारे में आपको बताने का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि यह QWERTY Keypads का निर्माण 1870 में हुआ था और इसके निर्माण के 140 सालो बाद ब्लैकबेरी कि इन हाउस टीम TCL ने इस कीपैड को अपने लेटेस्ट मोबाइल डिवाइस का एक हिस्सा बनाया.
किसी तरह से यह कीबोर्ड फ़ोन में होता है , फोटो स्लाइड करके जरूर देखे.
QWERTY layout का जन्म कंप्यूटर कीबोर्ड से हुआ है बाये हाथ से शुरू होने वाला Q वर्ड जो दाये हाथ कि और जाते हुए Y अल्फाबैट पर समाप्त होता है. इसका उपयोग अमेरिकन न्यूज़ पेपर के एडिटर के द्वारा कुछ कदिन शब्दो को जम्प करके जल्दी टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिये QWERTY Layout का उपयोग किया. बाद में लोग इसके प्रचलन को भूलगये. अब आपको इस QWERTY Keypads से होने वाले 6 फायदों के बारे में बतादे :
1 ) Speed of Typing : टाइपिंग की स्पीड काफी ज्यादा बड़ जाती है
2 ) Accuracy of Input : टाइपिंग की स्पीड के साथ साथ एक्यूरेसी भी होनी चाहिए, तो यह आपको उसके लिये इनपुट देता है .
3 ) Familiarity : इससे की सबसे बड़ी खूबी ही यही है कि यह आपको अपने कंप्यूटर कीबोर्ड, लैपटॉप, और कम्प्यूटर टाइपराइटर कि तरह ही दीखता है.
4 ) Less Tiring : आप जब एक अल्फाबैट प्रेस करोगे तो उससे रिलेटेड अपने जो भी वर्ड टाइप करे है या सिम्बल जैसा कुछ लिखा तो वो आटोमेटिक आ जायेगा .
5 ) Long-Lasting : लॉन्ग लास्टिंग फैसिलिटी से युक्त होने के कारण ओटर सेल फ़ोन कि तुलना में इसका कीपैड ज्यादा अच्छा होता है .
6 ) Easy Use of Mobile Apps : लेस टीरिंग बेफिट्स से आप मोबाइल और उससे जुडी एप्प को आसानी से यूज़ करते है .
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के शेयर के लिये
Holi 2017 पार्ट 3 - अब होली में भी सेल्फी लेले रे !!
MWC 2017 : जाने ZTE ने के नए स्मार्टफोन blade v8 mini व blade v8 lite के बारे में
पॉपुलर गेम Jurassic World™ : The game एंड्राइड पर
2016 टॉप 10 रेसिंग गेम्स केवल Android यूजर्स के लिये
गेम आर्ट एंड डिजाइन में बनाएं आप भी अपना करियर और पाएं एक बेहतर जॉब