1. निम्न में से कौन सी विधि सकल घरेलू उत्पाद की गणना करने की नहीं है?
(a) उत्पाद विधि
(b) आय विधि
(c) व्यय विधि
(d) ह्रासमान लागत विधि
उत्तर: d
2. एक देश में एक वर्ष में देश भर में आर्थिक क्रियाओं से आय की कुल मात्रा को ........कहा जाता है.
(a) कुल खर्च योग्य आय
(b) राष्ट्रीय आय
(c) व्यक्तिगत आय
(d) निजी आय
उत्तर: b
3. राष्ट्रीय आय वस्तुओं और सेवाओं का वह शुद्ध उत्पादन है जो एक वर्ष की अवधि में देश की उत्पादन प्रणाली में अंतिम उपभोक्ताओं के हाथ में पहुँचता है. राष्ट्रीय आय की यह परिभाषा किसने दी थी?
(a) मार्शल
(b) पीगू
(c) साईमन कुजनेट्स
(d) संयुक्त राष्ट्र संघ
उत्तर: c
4. निम्न में से कौन सा कथन सही है?
(a) साधन लागत पर GDP=शुद्ध मूल्य बढ़ाव +मूल्यह्रास
(b) साधन लागत पर GDP=शुद्ध मूल्य बढ़ाव - मूल्यह्रास
(c) साधन लागत पर GDP=शुद्ध मूल्य बढ़ाव +अप्रत्यक्ष कर
(d) साधन लागत पर GDP=शुद्ध मूल्य बढ़ाव +प्रत्यक्ष कर
उत्तर: a
5. नॉमिनल GDP के लिए कौन सा कथन ठीक है?
i. नॉमिनल GDP की गणना वर्तमान मूल्यों के आधार पर की जाती है.
ii. नॉमिनल GDP की गणना आधार वर्ष के मूल्यों के आधार पर की जाती है.
iii. नॉमिनल GDP के आंकड़े, रियल GDP की तुलना में सटीक आंकड़े दर्शाते हैं.
(a) केवल ii,iii
(b) केवल ii
(c) केवल i
(d) i,iii
उत्तर: c
6. नॉमिनल GDP आधार पर वर्तमान में भारत की अर्थव्यवस्था का आकार क्या है?
(a) 2.93 ट्रिलियन डॉलर
(b) 11.30 ट्रिलियन डॉलर
(c) 3.5 ट्रिलियन डॉलर
(d) उपर्युक्त में से कोई नही
उत्तर: a
7. भारत की अर्थव्यवस्था में सबसे अधिक योगदान किस क्षेत्र का है?
(a) प्राइमरी क्षेत्र
(b) सेकेंडरी क्षेत्र
(c) तृतीयक क्षेत्र
(d) इन में से कोई नहीं
उत्तर: c
8. भारत की अर्थवयवस्था को किस वर्ष तक 5 ट्रिलियन डॉलर का बनाने का लक्ष्य रखा गया है?
(a) 2022-23
(b) 2024-25
(c) 2027-28
(d) 2029-30
उत्तर: b
9. भारत की अर्थव्यवस्था की गणना के लिए आधार वर्ष क्या है?
(a) 2004-05
(b) 2010-11
(c) 2011-12
(d) 2014-15
उत्तर: c
10. भारत में राष्ट्रीय आय के आंकड़े कौन जारी करता है?
(a) NSSO
(b) CSO
(c) नीति आयोग
(d) निम्न में से कोई नहीं
उत्तर: b
11. नोमिनल GDP के आधार पर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था किस देश की है?
(a) जर्मनी
(b) ब्रिटेन
(c) जापान
(d) रूस
उत्तर: a
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के काम आएँगे ये प्रश्न
क्या आप भी कर रहे है प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी तो ये प्रश्न आएँगे आपके काम