जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं.
भारतीय रुपए का पहचान चिह्न (प्रतीक) है–
उत्तर- ₹
ग्रेशम नियम से अभिप्राय है–
उत्तर- निकृष्ट मुद्रा श्रेष्ठ मुद्रा को संचलन से हटा देती है।
कौनसा कर संघ द्वारा लगाया जाता है और राज्यों द्वारा उगाहा तथा विनियोजित किया जाता है ?
उत्तर- स्टाम्प शुल्क (Stamp Duties)
वर्ष 2010 की फोर्ब्स-2000 सूची में भारत की कुल कितनी कम्पनियाँ शामिल हैं ?
उत्तर- 56
तेजड़िया (Bull) और मंदड़िया (Bear) वाणिज्य के किस पहलू से सम्बन्धित हैं ?
उत्तर- स्टॉक मार्केट
कौनसा कर ऐसा है जिससे कीमत में वृद्धि नहीं होती है ?
उत्तर- आय कर (Income Tax)
भारत में आर्थिक उदारीकरण आरम्भ हुआ
उत्तर- औद्योगिक लाइसेंस नीति में वास्तविक बदलाव के साथ
NIFTY किससे सम्बन्धित है ?
उत्तर- एनएसई (NSE) सूचकांक से
विश्व स्वर्ण परिषद् की रिपोर्ट के अनुसार कौनसा देश स्वर्ण का सबसे बड़ा आयातक है ?
उत्तर- भारत
‘हार्ड करेंसी’ का क्या अर्थ है ?
उत्तर- वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति माँग की अपेक्षा कम हो
अंतरिक्ष में क्या ध्वनि नहीं होती है?