प्रश्न- भारत का सर्वाधिक वनाच्छादित (Forest Cover) क्षेत्र वाला राज्य कौन सा है ?
उत्तर- मध्यप्रदेश (77414 वर्ग किमी)
प्रश्न- मध्यप्रदेश में वृक्षच्छादन (Tree Cover) कितना है ?
उत्तर- 8073 वर्ग किमी
प्रश्न- मध्यप्रदेश में वनाच्छदन (Forest Cover) कितना है ?
उत्तर- 77414 वर्ग किमी
प्रश्न- मध्यप्रदेश में वन राज्य के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?
उत्तर- 30.72 प्रतिशत
प्रश्न- देश के भौगोलिक क्षेत्र में म.प्र. के वन क्षेत्र का प्रतिशत कितना है ?
उत्तर- 2.66 प्रतिशत
प्रश्न- देश के वन क्षेत्र में म.प्र. के वन क्षेत्र का प्रतिशत कितना है?
उत्तर- 10.66 प्रतिशत
प्रश्न- मध्यप्रदेश में प्रति व्यक्ति वन क्षेत्र कितना है ?
उत्तर- 0.12 वर्ग किमी
प्रश्न- मध्यप्रदेश में रिकार्डेड वन क्षेत्र कितना है ?
उत्तर- 94689 वर्ग किमी (2017 की रिपोर्ट के अनुसार)
प्रश्न- मध्यप्रदेश में वनहीन भूमि कितने प्रतिशत है ?
उत्तर- 72.84 प्रतिशत
प्रश्न- मध्यप्रदेश में अतिसघन वन का प्रतिशत कितना है ?
उत्तर- 2.13 प्रतिशत
प्रश्न- मध्यप्रदेश में खुला वन का प्रतिशत कितना है ?
उत्तर- 11.77 प्रतिशत
प्रश्न- वन अधिनियम 1927 के अनुसार वन किसे कहते हैं ?
उत्तर- भू-मंडल का वह भाग जो वृक्षों से ढका हुआ है, वन कहलाता है।
मध्यप्रदेश का न्यूनतम वनावरण वाला जिला कौन सा है ?