क्या है Youtube Offline विडियो फीचर

क्या है Youtube Offline विडियो फीचर
Share:

"Youtube " पिछले 2 सेशन में हमने आपको बताया की की यूट्यूब क्या है , ओर यूट्यूब के "यूजर इंटरफ़ेस " के बारे में की ये कैसा दिखता है, अगर आपने पहले वाला सेशन नहीं पढ़ा है तो मेरा निवेदन आपसे यह हे की उसे पढ़ ले ताकि आपको ये वाला सेशन भी समझ में आये. आज हम आपको बताने वाले है की यूट्यूब पर आप बिना इन्टरनेट के अगर विडियो देखना चाहे तो क्या करे.

Google ने काफी समय पहले अपने own youtube में एक फीचर दिया था जिसको यूट्यूब ऑफलाइन फीचर भी कहते है , जैसा की आप थोड़ा बहुत अंदाजा लगा सकते है इसके नाम से ऑफलाइन फीचर मतलब ऐसी फैसिलिटी या सुविधा जो आपको ऑफलाइन यानि बिना इन्टरनेट के बाद भी सर्विसेज को यूज़ या उपयोग में लेने का मौका दे.

1) जब भी आपको ऑफलाइन फीचर का उपयोग करना है तो आप क्लिक करे अपने मनपसंद विडियो को जब विडियो ओपन हो जाता है तो ठीक विडियो के निचे लेफ्ट हैण्ड साइड यानि बाये हाथ के ठीक निचे  आपको ऑफलाइन सेव का ऑप्शन मिल जायेगा.

2) एक बार आप अपना विडियो ऑफलाइन पर डालते है तो उसके बाद आप कभी भी अपने ऑफलाइन विडियो की लिस्ट में जाकर उससे देख सकते है.

यह फीचर आप तब यूज़ करे जहाँ आपको इन्टरनेट की स्पीड अच्छी ना हो ओर फिर भी आपको कोई विडियो देखना हो.

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के शेयर के लिये

Youtube APP का नया Look

 

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -