आखिर ये कैसी है प्रथा जहां दिनदहाड़े बीच रास्ते दफना दिए जाते है शव

आखिर ये कैसी है प्रथा जहां दिनदहाड़े बीच रास्ते दफना दिए जाते है शव
Share:

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में अजीब गरीब चीज देखने के लिए मिली है. यहां बरियातू थाना इलाके के तहत रानी बागान क्षेत्र में लगभग 40 से 50 की तादाद में पहुंचे अज्ञात लोगों ने मोहल्ले की सड़क को शमशान में बदल डाला. मोहल्ले की सड़क के बीचोबीच ही कोई शव को दफ़न कर दिया. घटना के पश्चात से पूरे मोहल्ले में भय और दहशत ही नहीं बल्कि आक्रोश और भी ज्यादा बढ़ गया है. इतना ही नहीं घटना से लोग इस कदर डर बैठे हैं कि रानी बागान स्थित सोसाइटी के लोगों की रातों की नींद तक हैरान हो गई है. खबरों का कहना है कि वहां के स्थानीय लोगों ने जानकारी दी है कि 3 जनवरी की दोपहर लगभग 40 से 50 की तादात में पहुचें कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा उन लोगों की सोसाइटी के सामने की मुख्य सड़क पर ही दिनदहाड़े शव को दफन कर डाला. शव दफन करके वह सभी वहां से चले गए.

यह घटना पास में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. इसमें साफ तौर पर भी देखा जा सकता है कि कैसे बड़ी तादाद में कुछ लोग रानी बागान क्षेत्र में पहुंच गए. वहां एक शव को गाड़ा दिया. दफन किए गए शव के पास कुछ लकड़ी की सामग्री और मिट्टी के घड़े भी भर डाले है. इसके पश्चात वहां से चले गए. इस वजह से वहां हंगामा भी शुरू हो गया.

क्या सच में ऐसी ही ही है प्रथा?: कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बरियातू थाना की पुलिस को जानकारी भी दी. इतना ही नहीं इसके पश्चात बरियातू थाना की पुलिस वहां पहुंची और मामला शांत करवाया गया है. खबरों का कहना है कि जिस सड़क पर शव दफन कर दिए गए, वह जमीन आदिवासियों के रहने की जगह है. आदिवासी समाज के लोग अपनी ही जमीन पर अपने घर के लोगों के शव दफ़न कर देते है. यही उनकी प्रथा है. 3 जनवरी को उस जमीन के मालिक के रिश्तेदार के ही शव को उस स्थान पर दफ़न कर दिया है, हालांकि पूरे केस को लेकर प्रशासन कार्रवाई में लगा हुआ है. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि सबसे बड़ा प्रश्न है एक रिहायशी क्षेत्र  में आम सड़क के किनारे किसी मृत व्यक्ति का शव दफन कर देना, कहीं से भी उचित नहीं. हालांकि यह केस किसी जमीन विवाद के साथ जुड़ा हुआ है या फिर कुछ और ही है . फिलहाल पूरे प्रकरण को लेकर बरियातू थाना में शिकायत भी दर्ज करवा दी है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
- Sponsored Advert -