बैंगलोर: विपक्षी एकता की पहल करने वाले बिहार के सीएम और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता नीतीश कुमार को कांग्रेस क्या समझती है, एक समझदार और अनुभवी नेता या फिर कमज़ोर नेता? यह सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक से ठीक पहले सड़कों पर कुछ ऐसे पोस्टर नज़र आए हैं, जिसमें नीतीश कुमार को PM पद की उम्मीदवारी का ‘द अनस्टेबल’ दावेदार करार दिया गया है। बता दें कि, इन्ही नीतीश कुमार की पहल पर ही पटना में विपक्षी दलों की एकता बैठक का आयोजन हुआ था।
#WATCH | Karnataka | Ahead of the second day of Opposition leaders' meeting in Bengaluru, posters and banners targetting Bihar CM Nitish Kumar were put up at Bengaluru's Chalukya Circle, Windsor Manor Bridge and on the Airport road near Hebbal. pic.twitter.com/y6wCro7SXF
— ANI (@ANI) July 18, 2023
बता दें कि, उस बैठक के समय से ही JDU द्वारा सीएम नितीश को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश किया जा रहा है। यहाँ तक ख़बरें हैं कि, नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनाया जा सकता है। यह भी कहा गया कि नीतीश कुमार ने पीएम बनने के लिए ही बिहार में भाजपा का साथ छोड़कर RJD, कांग्रेस और लेफ्ट के साथ सरकार बनाई है। ऐसे में सवाल यह है कि राहुल गांधी के रहते क्या कांग्रेस नीतीश को पीएम उम्मीदवार के तौर पर स्वीकार करेगी? क्या पटना की एकता बैठक में केंद्र में रहने वाले नीतीश, कांग्रेस शासित राज्य बेंगलुरु में आते ही किनारे कर दिए गए हैं?
कांग्रेस ने श्री @NitishKumar जी को बेंगलुरु बुलाकर उनकी भारी बेइज्जती की है.
— Samrat Choudhary (@SMCHOUOfficial) July 18, 2023
हमें नीतीश बाबू से पूरी हमदर्दी है. #Thagbandhan@BJP4Bihar pic.twitter.com/0LnxkaU6xz
बता दें कि, बेंगलुरु बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी प्रमुखता से छाए हुए हैं। वहीं, बैंगलोर के चालुक्य सर्कल, विंडसर मैनर ब्रिज और हेब्बाल के पास एयरपोर्ट रोड पर नितीश कुमार को कमतर बताने वाले पोस्टर लगाए गए हैं। नितीश कुमार के इन पोस्टर्स में बिहार में पुल के गिरने की घटना का भी जिक्र किया गया है। जिसमे लिखा है, नितीश कुमार का बिहार तो तोहफा, जो हमेशा ढह (ब्रिज ढहना) जाता है। साथ ही बिहार सीएम की तस्वीर के साथ ‘THE UNSTABLE PRIME MINISTERIAL CONTENDER’ लिखा हुआ है। हालांकि, अब इन पोस्टरों को हटा दिया गया है। मगर, सोशल मीडिया पर ये अब भी मौजूद हैं, जिसको लेकर जमकर चर्चा चल रही है। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि, कांग्रेस राहुल गांधी को ही पीएम फेस के रूप में प्रेजेंट करेगी, बाकी विपक्षी दलों को इसके लिए सहमत होना पड़ेगा।
पीएम मोदी ने किया पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन