मार्केट में काफी सारे स्मार्टफोन चल रहे है, आये दिन कोई न कोई स्मार्टफोन लांच होता रहता है लेकिन कभी तो हमको पता भी नहीं होता और कभी जब हम को पता चलता है कि यह फ़ोन नया आया है व बुकिंग के लिए तैयार हो गया है पर हम जाने अनजाने में तारिख मिस कर जाते है, जानकारी के आवभाव में,लांच डेट ठीक तरीके से मालूम नहीं हो पाती है.
* स्मार्टफोन ऑनलाइन बुक करने के लिए सबसे पहले आप जिस भी कंपनी का स्मार्टफोन आया है उसके बारे में उसकी ऑफिसियल वेबसाइट चेक करे. वाकई में यह बुकिंग के लिए उपलब्ध है की नहीं.
* बुकिंग के दौरान अपने द्वरा दिए हुए एड्रेस में दो अल्टरनेटिव मोबाइल नंबर के साथ, एड्रेस को सही वेरिफाई करके डाले. क्योकि काफी सारी वेबसाइट एड्रेस लिखने का एक बार ही ऑप्शन देती है,
* बुकिंग करने के बाद मिलने वाली रिसिप्ट को सम्भल कर रखे, क्योकि किसी विवाद की स्थिति या आर्डर लेट डिलीवरी में रिसिप्ट आपको हेल्प करेगी.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
पुलिस ने ऑनलाइन सेक्स रैकेट के मामले मे किया तीन को गिरफ्तार
Flipkart से Amazon ने छीना भारत के सबसे आकर्षक ऑनलाइन ब्रैंड का खिताब
बिकने वाला है स्नैपडील, खरीद सकते है फ्लिपकार्ट और पेटीएम
ऑनलाइन खरीदारी में पेमेंट के टाइम ग्राहक क्यों "पलट "जाते है?
Flipkart से Amazon ने छीना भारत के सबसे आकर्षक ऑनलाइन ब्रैंड का खिताब