Q.01 भूकंप की दृष्टि से सबसे खतरनाक सागर कौन-सा है
Ans. प्रशान्त महासागर
Q.02 रिएक्टर पैमाने के अतिरिक्त अन्य किस पैमाने पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है
Ans. मरकेली पैमाना
Q.03 धरातलीय भूकंप में तरगें किसके आकार की होती है
Ans. L केआकार की
Q.04 भक्ति आंदोलन के प्रतिपादक कौन थे
Ans. रामानुज आचार्य
Q.05 पंजाब में भक्ति आंदोलन के जनक कौन थे
Ans. गुरु नानक
Q06. कबीर के गुरु कौन थे
Ans. रामानंद
Q.07 कबीर का जन्म कहाँ हुआ
Ans. लहरतारा (काशी)
Q.08 कबीर की मृत्यु कहाँ हुई थी
Ans. मगहर (संतकबीरनगर, उ.प्र.)
Q.09 महाराष्ट्र में भक्ति संप्रदाय किसकी शिक्षाओं द्वारा फैला
Ans. संत ज्ञानेश्वर
Q.10 भक्ति आंदोलन को दक्षिणी भारत से लाकर उत्तर भारत तक प्रचारित करने वाले कौन थे
Ans. रामानंद
Q.11 चैतन्य महाप्रभु किस संप्रदाय से जुड़े थे
Ans. गौडीय संप्रदाय
Q.12 पुष्टि मार्ग के दर्शन की स्थापना किसने की
Ans. वल्लभाचार्य
Q.13 किस संत ने ईश्वर को अपने पास अनुभव के लिए कीर्तन को अपना माध्यम बनाया
Ans. चैतन्य महाप्रभु
Q.14 अद्वैतवाद के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया
Ans. शंकराचार्य ने
Q.15 भक्ति आंदोलन के दौरान असम में भक्ति आंदोलन को किसने चलाया
Ans. शंकर देव
Q.16 गुरु नानक का धर्मोपदेश क्या था
Ans. मानव बंधुत्व
Q.17 किस भाषा को लोकप्रिय बनाने के लिए चंडीदास ने योगदान दिया
Ans. बंगाली
Q18. रामानुज के अनुयायी को क्या कहा जाता था
Ans. वैष्णव
Q.19 ‘बीजक’ के रचियता कौन है
Ans. कबीरदास
Q.20 महात्मा बुद्ध व मीराबाई के जीवन दर्शन में कौन-सी मुख्य विशेषता समान थी
Ans. संसार का दुखपूर्ण होना
'झारखंड का शिमला' किसे कहा जाता है?