'ये विश्‍नौई बिश्‍नौई जो भी है...', एकनाथ शिंदे के बयान पर भड़का बिश्नोई समाज

'ये विश्‍नौई बिश्‍नौई जो भी है...', एकनाथ शिंदे के बयान पर भड़का बिश्नोई समाज
Share:

मुंबई: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने एक्टर सलमान खान से मुलाकात की। मुंबई में सलमान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर दो लोगों द्वारा की गई फायरिंग के पश्चात् उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया था। बैठक के बाद एकनाथ शिंदे ने भी मुंबई में गिरोह हिंसा के खिलाफ एक कड़ा बयान जारी किया तथा कहा कि "लॉरेंस बिश्नोई को खत्म कर देंगे

एकनाथ शिंदे ने संवाददाताओं से कहा कि मुंबई में कोई गैंग (युद्ध) नहीं है। अंडरवर्ल्ड का मुंबई में कोई स्थान नहीं है। ये महाराष्ट्र है, ये मुंबई है। एकनाथ शिंदे ने कहा, ये विश्‍नौई बिश्‍नौई जो भी है, हम इस (लॉरेंस) बिश्नोई (गिरोह) को खत्म कर देंगे जिससे कोई ऐसा करने की हिम्मत न कर सके। हालांकि इसके बाद सोशल मीडिया में एकनाथ शिंदे से माफी मांगने का ट्रेंड चल रहा है। ट्रेंड में विश्‍नौई समाज के लोग बोल रहे हैं कि कुछ अपवादों के चलते पूरी बिश्नोई समाज को ख़त्म करने का बयान एक सीएम के द्वारा आना शर्मनाक है। सीएम को बिना शर्त बिश्नोई समाज से माफी मांगनी चाहिए।

बता दें कि रविवार प्रातः मुंबई के बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने कई राउंड गोलीबारी की। CCTV कैमरे की फुटेज में एक व्यक्ति को सलमान खान के घर की तरफ गोलीबारी करते देखा गया। पुलिस ने बताया, पीछे बैठे शख्स ने कुल पांच राउंड गोलियां चलाईं - जिनमें से एक दीवार पर और दूसरी खान के आवास की गैलरी में लगी। घटना के सिलसिले में मुंबई पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। जिनके नाम विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) हैं।

इस मंदिर में अनंत अंबानी ने किया 50000000 रुपये का दान, बुधवार को पहुंचे थे MP

सीतापुर में युवक ने अपनी बाइक को ही किया आग के हवाले ,जानिये क्या थी वजह

'अच्छी-भली लॉ की पढ़ाई कर रहा था, मेरा भविष्य चौपट कर डाला', कांग्रेस में शामिल होने पर बोले देवाशीष जरारिया

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -